रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाने के अलावा अब शादी समारोह को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ऐसे ही एक वारदात में चोरों मे लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.
शादी के लिए होटल बुक किया था : पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक रेवाड़ी के विकास नगर में रामकरण शर्मा रहते हैं. वे रेलवे ऑफिस में काम करते हैं. उनकी बेटी की शादी होने वाली थी इसलिए उन्होंने शादी के लिए दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मौजूद पार्क वोसेला होटल दो दिनों के लिए बुक करवाया था. होटल के फर्स्ट फ्लोर पर उनका कमरा था. उसी कमरे में गहने और कैश रखे गए थे.
10 लाख के जेवरात चुराए : शादी की तैयारी चल ही रही थी कि चोरों ने फर्स्ट फ्लोर स्थित होटल के रूम पर धावा बोला और पीछे से खिड़की का शीशा तोड़कर चोर होटल रूम के अंदर दाखिल हो जाते हैं. इसके बाद चोरों ने होटल के रूम में रखे गए बैग से जेवरात और कैश समेत बाकी सामान चुरा लिया. चोर जब चोरी कर निकल ही रहे थे कि परिजनों की नज़र चोरों पर पड़ी और उन्होंने उसका पीछा भी किया लेकिन काफी दूर तक पीछा करने के बावजूद चोर उनके हाथ नहीं आ सके और चोरी के सामान के साथ फरार होने में कामयाब रहे. बताया जा रहा है कि चोरों ने कमरे में रखे गए बैग से दुल्हन के 10 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है. साथ ही एक लाख रुपए का कैश भी चोरों ने पार कर दिया है.
पुलिस ने क्या कहा ? : कसोला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि ख़बर लगने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और होटल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का मुआयना किया. एक कैमरे में चोरी के माल के साथ चोर भागता हुआ देखा गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : चोरों से रहें सावधान, नज़र हटते ही पैसे लेकर रफूचक्कर हुआ शख्स, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात