रेवाड़ी: बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा सेक्टर-3 स्थित सामुदायिक भवन में तिलक होली का आयोजन किया गया. होली उत्सव पर सभी वकीलों ने एकता का परिचय देते हुए सामुदायिक भवन में होली उत्सव के अवसर पर एक दूसरे को चंदन तिलक लगाकर आपस में एक दूसरे पर फूलों की बरसात कर होली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया.
बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान यशवीर यादव ने कहा कि होली प्रेम और सद्भाव के साथ खेली जाती है. इसलिए पानी का नहीं बल्कि चंदन लगाकर लोगों को शीतलता प्रदान करें और उनपर फूलों की बरसात कर होली पर्व को खुशबू के रंगों से सराबोर कर दिया जाए.
इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने होली पर्व को सादगी से मनाते हुए लोगों को पानी बचाने का संदेश दिया. अधिवक्ता निशा सैनी ने कहा कि आज देश कोरोना वायरस की चपेट में है इसलिए लोगों को इस होली पर चाइनीज रंगों का बहिष्कार करना चाहिए ताकि उनका बचाओ किया जा सके.