रेवाड़ी: जिले में पूर्व एसडीओ ने एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया. पूर्व एसडीओ कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती था. इस दौरान उन्होंने सुसाइड की.
रेवाड़ी में सोमवार को पूर्व एसडीओ ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी. मृतक एसडीओ युद्धवीर को हाल ही में कोरोना संक्रमण हो गया था. जिसके चलते नागरिक अस्पताल में 3 दिनों से भर्ती थे. वह झज्जर के दोहेडा गांव का रहने वाले थे. युद्धवीर 1 माह पहले ही बिजली विभाग से एसडीओ पद से सेवानिवृत्त हुआ था.
पूर्व एसडीओ के आत्महत्या करने के बाद अब रेवाड़ी प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल है और आत्महत्या के पीछे की वजह जानने में जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ें- करनाल में थाने के सामने युवक ने खाया जहर, पत्नी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप