रेवाड़ी: जिले में महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी बावल निवासी जसबीर उर्फ रिंकू है. पीड़ित महिला आरोपी के मकान में ही किराए पर रहती थी.
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
महिला अपने बेटे और पति के साथ किराए पर रहती थी. महिला ने आरोप लगाया है कि दोपहर के समय वह कमरे पर अकेली थी. उस समय उसका पति कंपनी में ड्यूटी पर गया हुआ था. इसी दौरान मकान मालिक का बेटा जसवीर कमरे में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने किसी को बताने पर उसे तथा उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी.
ये भी जाने- रेवाड़ी में तेज रफ्तार डंपर ने महिला को कुचला, मौके पर ही हुई मौत
पति के ड्यूटी से लौटने के बाद महिला ने पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को अदालत में पेश कर गुरुग्राम स्थित भोंडसी जेल भेज दिया गया है.