ETV Bharat / state

रेवाड़ी में दुष्कर्म का आरोपी 9 साल बाद पटना से गिरफ्तार, जानें पुलिस ने कैसे पकड़ा - Rewari latest news

रेवाड़ी में दुष्कर्म और धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देकर बिहार निवासी आरोपी फरार हो गया. आखिरकार पुलिस ने आरोपी को 9 साल बाद पटना से गिरफ्तार (Rape accused arrested in Rewari) कर लिया.

Rape accused arrested in Rewari
रेवाड़ी में दुष्कर्म का आरोपी 9 साल बाद पटना से गिरफ्तार
author img

By

Published : May 20, 2023, 2:10 PM IST

दुष्कर्म का फरार आरोपी 9 साल बाद गिरफ्तार

रेवाड़ी: रेवाड़ी पुलिस ने दुष्कर्म व धोखाधड़ी के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी वारदात के बाद से पिछले 9 सालों से फरार चल रहा था. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने वारदात करना कबूल किया है. डीएसपी संजीव कुमार ने रेवाड़ी में दुष्कर्म का फरार आरोपी गिरफ्तार करने के मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस ने आरोपी को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया है. धारूहेड़ा पुलिस थाना रेवाड़ी की टीम इन दोनों मामले की जांच में जुटी हुई है.

डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी बिहार के जिला औरंगाबाद का रहने वाला है. वह 2014 तक धारूहेड़ा में रहता था. इस दौरान आरोपी ने 2014 में धारूहेड़ा में एक युवती से दुष्कर्म किया था. पीड़ित युवती ने इस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. केस दर्ज होने की भनक लगने पर आरोपी फरार हो गया. पुलिस पिछले 9 वर्षों से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. कोर्ट से आरोपी को 2015 में पीओ घोषित किया था.

पढ़ें : फरीदाबाद पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, 7 साल से चल रहा था फरार

रेवाड़ी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारूहेड़ा पुलिस थाना रेवाड़ी में धोखाधड़ी का भी एक केस दर्ज था. आरोपी ने विदेश भेजने के नाम पर लोगों से 1.80 लाख रुपये ठग लिए थे. इस मामले में भी पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी.

पढ़ें : रेवाड़ी: 10 महीने बाद पकड़ा गया महिला से लूट का आरोपी

डीएसपी ने बताया कि पुलिस आरोपी की लोकेशन ट्रेस करती हुई बिहार तक पहुंच गई और इसे पटना से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उस पर एक मामला दुष्कर्म का भी दर्ज है और वह कोर्ट से भगोड़ा घोषित है. पुलिस आज आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी और आगे की पूछताछ शुरू करेगी. रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने पर पुलिस कर्मचारियों की पीठ थपथपाई है.

दुष्कर्म का फरार आरोपी 9 साल बाद गिरफ्तार

रेवाड़ी: रेवाड़ी पुलिस ने दुष्कर्म व धोखाधड़ी के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी वारदात के बाद से पिछले 9 सालों से फरार चल रहा था. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने वारदात करना कबूल किया है. डीएसपी संजीव कुमार ने रेवाड़ी में दुष्कर्म का फरार आरोपी गिरफ्तार करने के मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस ने आरोपी को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया है. धारूहेड़ा पुलिस थाना रेवाड़ी की टीम इन दोनों मामले की जांच में जुटी हुई है.

डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी बिहार के जिला औरंगाबाद का रहने वाला है. वह 2014 तक धारूहेड़ा में रहता था. इस दौरान आरोपी ने 2014 में धारूहेड़ा में एक युवती से दुष्कर्म किया था. पीड़ित युवती ने इस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. केस दर्ज होने की भनक लगने पर आरोपी फरार हो गया. पुलिस पिछले 9 वर्षों से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. कोर्ट से आरोपी को 2015 में पीओ घोषित किया था.

पढ़ें : फरीदाबाद पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, 7 साल से चल रहा था फरार

रेवाड़ी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारूहेड़ा पुलिस थाना रेवाड़ी में धोखाधड़ी का भी एक केस दर्ज था. आरोपी ने विदेश भेजने के नाम पर लोगों से 1.80 लाख रुपये ठग लिए थे. इस मामले में भी पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी.

पढ़ें : रेवाड़ी: 10 महीने बाद पकड़ा गया महिला से लूट का आरोपी

डीएसपी ने बताया कि पुलिस आरोपी की लोकेशन ट्रेस करती हुई बिहार तक पहुंच गई और इसे पटना से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उस पर एक मामला दुष्कर्म का भी दर्ज है और वह कोर्ट से भगोड़ा घोषित है. पुलिस आज आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी और आगे की पूछताछ शुरू करेगी. रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने पर पुलिस कर्मचारियों की पीठ थपथपाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.