ETV Bharat / state

रेवाड़ी की कोविड जेल से फरार हुआ 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - कोविड जेल से फरार कैदी गिरफ्तार

रेवाड़ी में 15 महीने से फरार चल रहे बंदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोविड के दौरान रेवाड़ी की फिदेड़ी जेल से आरोपी फरार हो गया (covid special jail rewari) था. उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. फिलहाल, STF की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Kakoda Village Jhunjhunu Rajasthan
रेवाड़ी में फरार आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 6:32 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 5:07 PM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी में बनाई गई कोविड स्पेशल जेल को तोड़कर फरार होने वाले 25 हजार रुपए की इनामी बदमाश को रोहतक STF की टीम ने गिरफ्तार (Rohtak STF arrested the accused) कर लिया है. आरोपी राजस्थान के जिला झुंझुनू के काकोड़ा गांव (Kakoda Village Jhunjhunu Rajasthan) का रहने वाला बताया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अनुज है.

15 महीने पहले रेवाड़ी के गांव फिदेडी में बनाई गई कोविड-जेल से 13 बंदी जेल तोड़कर फरार हो गया (absconding accused arrested in rewari) थे. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले 12 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. ये 13वां आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था. उसके खिलाफ नारनौल सदर थाने में केस दर्ज है.

कोविड की दूसरी लहर के समय रेवाड़ी के फिदेड़ी गांव में निर्माणधीन जेल को प्रदेश की पहली कोविड स्पेशल जेल (covid special jail rewari) बनाया गया था. उस वक्त बड़ी संख्या में प्रदेश की जेलों में बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिन्हें बाद में रेवाड़ी जेल में भेज दिया गया था. 8 मई 2021 की रात जेल कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से 13 बंदी आठ फिट उपर लगे लोहे का जंगला तोड़कर फरार हो गए थे. इन बंदियों पर काफी गंभीर आरोप थे.

बाद में कुछ बंदियों को पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया था. साथ ही इस मामले में जेल वॉर्डन और डिप्टी जेलर को सस्पेंड भी किया गया था. फरार होने वालों में झुंझुनू का रहने वाला अनुज भी शामिल था. रेवाड़ी जेल में शिफ्ट करने से पहले वह नारनौल की नसीबपुर जेल में बंद था. उस पर नारनौल सदर थाना में दुष्कर्म और अपहरण का केस दर्ज हुआ था. करीब 15 महीने बाद अनुज का सुराग लगते ही एसटीएफ रोहतक यूनिट की टीम ने उसे दबोच लिया.

यह भी पढ़ें-एटीएम लूटने वाले अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

रेवाड़ी: रेवाड़ी में बनाई गई कोविड स्पेशल जेल को तोड़कर फरार होने वाले 25 हजार रुपए की इनामी बदमाश को रोहतक STF की टीम ने गिरफ्तार (Rohtak STF arrested the accused) कर लिया है. आरोपी राजस्थान के जिला झुंझुनू के काकोड़ा गांव (Kakoda Village Jhunjhunu Rajasthan) का रहने वाला बताया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अनुज है.

15 महीने पहले रेवाड़ी के गांव फिदेडी में बनाई गई कोविड-जेल से 13 बंदी जेल तोड़कर फरार हो गया (absconding accused arrested in rewari) थे. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले 12 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. ये 13वां आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था. उसके खिलाफ नारनौल सदर थाने में केस दर्ज है.

कोविड की दूसरी लहर के समय रेवाड़ी के फिदेड़ी गांव में निर्माणधीन जेल को प्रदेश की पहली कोविड स्पेशल जेल (covid special jail rewari) बनाया गया था. उस वक्त बड़ी संख्या में प्रदेश की जेलों में बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिन्हें बाद में रेवाड़ी जेल में भेज दिया गया था. 8 मई 2021 की रात जेल कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से 13 बंदी आठ फिट उपर लगे लोहे का जंगला तोड़कर फरार हो गए थे. इन बंदियों पर काफी गंभीर आरोप थे.

बाद में कुछ बंदियों को पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया था. साथ ही इस मामले में जेल वॉर्डन और डिप्टी जेलर को सस्पेंड भी किया गया था. फरार होने वालों में झुंझुनू का रहने वाला अनुज भी शामिल था. रेवाड़ी जेल में शिफ्ट करने से पहले वह नारनौल की नसीबपुर जेल में बंद था. उस पर नारनौल सदर थाना में दुष्कर्म और अपहरण का केस दर्ज हुआ था. करीब 15 महीने बाद अनुज का सुराग लगते ही एसटीएफ रोहतक यूनिट की टीम ने उसे दबोच लिया.

यह भी पढ़ें-एटीएम लूटने वाले अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

Last Updated : Sep 21, 2022, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.