ETV Bharat / state

रेवाड़ी: मां-बेटी को लेकर पुजारी फरार, अपहरण की धारा ना जोड़ने पर पुलिस को अल्टीमेटम

author img

By

Published : Sep 22, 2019, 8:56 AM IST

रेवाड़ी में एक पुजारी पर मां-बेटी के अपहरण का आरोप लगा है. 13 सितंबर को अपहरण की घटना घटी और अभी तक दोनों को पुलिस ढूंढ नहीं पाई है.

priest kidnap mother-daughter

रेवाड़ी: गांव बहरमपुर में एक पुजारी पर मां-बेटी के अपहरण का आरोप लगा है. दरअसल ये घटना 19 सितंबर की है, आरोप है कि गांव के धर्मवीर नाम के पुजारी ने एक महिला और उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया.

नहीं हुई कार्रवाई

पुजारी पर अपहरण का ये संगीन आरोप पीड़ित महिला के पति ने लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से पुजारी पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है और अभी तक दोनों को वापस नहीं लाया जा सका है.

पुजारी पर मां-बेटी के अपहरण का आरोप, देखें वीडियो

पुजारी ने ऐसे बिछाया जाल

आरोप है कि पुजारी पहले तो महिला के पति को 13 सितंबर के दिन नशीला पदार्थ खिलाकर उसे मथुरा ले गया, उसके बाद महिला को फोन करके कहा कि उसका पति मथुरा में है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पुजारी महिला और नाबालिग बेटी दोनों को झांसा देकर अपने साथ मथुरा ले गया. मथुरा में जब महिला के पति को होश आया तो वह अपने गांव बहरमपुर में मिला. लेकिन तब तक पुजारी दोनों को लेकर फरार हो चुका था.

ये भी जाने- विधानसभा चुनाव में इस बार 1 करोड़ 82 लाख 98 हजार 714 मतदाता डालेंगे वोट, 38 हजार EVM का होगा इस्तेमाल

प्रशासन का लचर रवैया

गांव में इसको लेकर एक पंचायत भी की गई है, लेकिन अभी तक पुलिस हरकत में नहीं आई. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस उस फर्जी पुजारी को बचाने में लगी हुई है. गांव के लोगों ने कहा कि पुजारी की गंदी नजर पहले भी महिलाओं पर पड़ती रहती थी.

पुजारी ने दी पुलिस को तबादले की धमकी

बताया जा रहा है कि पुजारी पहले ही पुलिस तक को तबादले की धमकी दे चुका है. जिसके बाद प्रशासन और पुलिस आरोपी पर कार्रवाई करने से कतरा रही है. गांव वालों ने सीधे तौर पर कहा है कि अगर पुजारी पर कार्रवाई और मां-बेटी जल्द ही नहीं मिले तो वो आंदोलन करेंगे.

रेवाड़ी: गांव बहरमपुर में एक पुजारी पर मां-बेटी के अपहरण का आरोप लगा है. दरअसल ये घटना 19 सितंबर की है, आरोप है कि गांव के धर्मवीर नाम के पुजारी ने एक महिला और उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया.

नहीं हुई कार्रवाई

पुजारी पर अपहरण का ये संगीन आरोप पीड़ित महिला के पति ने लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से पुजारी पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है और अभी तक दोनों को वापस नहीं लाया जा सका है.

पुजारी पर मां-बेटी के अपहरण का आरोप, देखें वीडियो

पुजारी ने ऐसे बिछाया जाल

आरोप है कि पुजारी पहले तो महिला के पति को 13 सितंबर के दिन नशीला पदार्थ खिलाकर उसे मथुरा ले गया, उसके बाद महिला को फोन करके कहा कि उसका पति मथुरा में है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पुजारी महिला और नाबालिग बेटी दोनों को झांसा देकर अपने साथ मथुरा ले गया. मथुरा में जब महिला के पति को होश आया तो वह अपने गांव बहरमपुर में मिला. लेकिन तब तक पुजारी दोनों को लेकर फरार हो चुका था.

ये भी जाने- विधानसभा चुनाव में इस बार 1 करोड़ 82 लाख 98 हजार 714 मतदाता डालेंगे वोट, 38 हजार EVM का होगा इस्तेमाल

प्रशासन का लचर रवैया

गांव में इसको लेकर एक पंचायत भी की गई है, लेकिन अभी तक पुलिस हरकत में नहीं आई. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस उस फर्जी पुजारी को बचाने में लगी हुई है. गांव के लोगों ने कहा कि पुजारी की गंदी नजर पहले भी महिलाओं पर पड़ती रहती थी.

पुजारी ने दी पुलिस को तबादले की धमकी

बताया जा रहा है कि पुजारी पहले ही पुलिस तक को तबादले की धमकी दे चुका है. जिसके बाद प्रशासन और पुलिस आरोपी पर कार्रवाई करने से कतरा रही है. गांव वालों ने सीधे तौर पर कहा है कि अगर पुजारी पर कार्रवाई और मां-बेटी जल्द ही नहीं मिले तो वो आंदोलन करेंगे.

Intro:एक और बाबा पर लगा अपहरण का आरोप
पिता का बहाना बनाकर माँ और नाबालिक बेटी को ले उड़ा
रेवाड़ी, 21 सितंबर। Body:देशभर के अब तक कई पहुंचे हुए बाबाओं की पोल देश की जनता और कानून के सामने आ चुकी है। अभी भी कई बाबओं पर दुष्कर्म व छेड़छाड़ जैसे संगीन आरोपों की जांच भी चल रही है। ऐसा ही एक मामला रेवाड़ी के गांव बहरमपुर में सामने आया है। गांव के ही मंदिर में रहने वाले एक पुजारी धर्मबीर पर एक महिला व उसकी 16 वर्षीय नाबालिक लड़की का अपहरण करने का आरोप ग्रामीण व महिला का पति उम्मेद सिंह ने लगाया है। आपको बता दें की गांव के मंदिर में माँ-बेटी पूजा करने हर रोज आती थी। पूजारी पर ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप भी लगाया है। पहले तो पूजारी धर्मबीर महिला के पति उम्मेद को कुछ नशे की चीज खिलाकर अपने साथ मथुरा ले गया और उसे बेसुध करके वहीं छोड़ आया और गांव लौट आया। पूजारी ने अपना जाल बिझाते हुई महिला से कहा की तेरा पति मथुरा में है और उसकी हालत बहुत नाजुक बनी हुई है। पुजारी ने महिला कहाँ की मैं तुन्हे वहां ले जा सकता हूँ। पूजारी दोनों मां-बेटियों को अपनी बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया। मथुरा में जब महिला के पति को होश आया तो वह अपने गांव बहरमपुर चला आया लेकिन तब तक पूजारी माँ-बेटी को लेकर फरार हो चुका था। यह घटना 13 सितंबर की है, पुलिस में शिकायत करने के बाद भी आज तक दोनों महिला व उसकी नाबालिक बेटी तक कोई सुराग नहीं लगा। गांव में इसको लेकर एक पंचायत भी की गई है लेकिन अभी तक पुलिस हरकत में नहीं आई। इससे आप सहज ही अंदाजा लगा सकते है की महिलओं के प्रति हमारी पुलिस कितनी सजग है।
बाइट--1 से 6 सभी ग्रामीण Conclusion:अब देखना होगा की इतनी शिकायतें मिलने के बाद भी अगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो ग्रामीणों का अगला कदम क्या होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.