रेवाड़ी: नगर परिषद के मतदान 27 दिसंबर को होना तय हुआ है जिसको लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव में ज्यादा खर्चा करने वाले उम्मीदवारों पर लगाम कसने के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं जिनकी देखरेख में सभी प्रत्याशियों के खर्च को लेकर रजिस्टर मेंटेन करने को कहा गया है.
रेवाड़ी नगर परिषद और नगर पालिका के चुनाव के लिए खर्चों पर नजर रखने के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. ऑब्जर्वर आदित्येंद्र सिंह ने मंगलवार को सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक कर खर्च सम्बंधित जानकारियों के साथ ही सख्त आदेश भी दिए हैं.
जिसमें कहा गया है कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को दो रजिस्टर मेंटेन करने होंगे, एक चुनाव से पहले और एक चुनाव के बाद और फिर ऑब्जर्वर से क्लीन चिट लेनी होगी. जो भी खर्चा वो चुनाव के दौरान करते हैं उसके लिए चुनाव से पहले और चुनाव के बाद दो रजिस्टर मेंटेन करने के लिए वार्निंग दी गई है. यदि किसी प्रत्याशी ने चुनाव में तय की गई सीमा से ज्यादा रकम खर्च की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ उसका नामांकन भी रद्द कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़िए: गंदगी से परेशान रेवाड़ी शहर के लोग, इन मुद्दों पर डालेंगे वोट
नगर पार्षद के लिए 3.30 लाख और चेयरपर्सन उम्मीदवार के लिए 15 लाख रुपये की राशि तय की गई है. इससे ज्यादा राशि खर्च करने वाले उम्मीदवारों पर कानूनी कार्रवाई के साथ ही जीतने के बाद भी उनका चुनाव रद्द कर दिया जाएगा. ऑब्जर्वर ने बताया कि सोशल मीडिया का जो भी उम्मीदवार इस्तेमाल करता है तो उस खर्च को भी मेंटेन करते हुए दर्शाना होगा वरना दोनों पर कानूनी करवाई की जाएगी.