ETV Bharat / state

रेवाड़ी में नाबालिग को मिली धमकी, पिता पर लगाया था दुष्कर्म का आरोप, माता-पिता जेल में

रेवाड़ी में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पीड़िता को धमकी दी गई है. दरअसल, पीड़िता ने अपने पिता पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया था. नाबालिग के मुताबिक उसके रिश्तेदारों ने उसपर फैसला बदलने का दबाव बनाया. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. वहीं नाबालिग के माता-पिता दोनों जेल में हैं.

Minor rape rape case in Rewari
Minor rape rape case in Rewari
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 10:36 AM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी में नाबालिग ने 27 फरवरी को अपने पिता के खिलाफ रेवाड़ी महिला थाना में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. बताया जा रहा है कि केस को लेकर पीड़िता को धमकी मिली और पंचायत में बुलाने का प्रयास भी किया गया. नाबालिग ने अपने ही रिश्तेदारों पर फैसले के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है. सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लड़की की माता ने भी लड़की के पिता का साथ दिया था और लड़की को चुप रहने की धमकी भी दी थी. इसी मामले में पीड़िता की माता भी जेल में है.

पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत में पीड़िता ने कहा कि उसका ताऊ, चाचा, बुआ,फूफा व अन्य लोक अदालत में अपने बयान बदलने पर फैसला करने के लिए दबाव बना रहे हैं. उसके ताऊ ने शनिवार को ही मामले को लेकर पंचायत भी बुलाई थी.

यह भी पढ़ें-रोहतक में सिटी पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो 90 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया

सदर थाना रेवाड़ी पुलिस ने बताया है कि एक गांव की रहने वाली नाबालिग ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए अपने माता पिता के खिलाफ शिकायत दी थी. महिला थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया था और जेल में भेज दिया था. घटना को लेकर शनिवार देर शाम पीड़िता की तरफ से फोन के जरिए सूचना मिली कि पीड़िता के परिजन उसपर जबरदस्ती दबाव बना रहे हैं और पंचायत में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. इसकी शिकायत मिली थी अब पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं पीड़िता के माता-पिता जेल में हैं.

रेवाड़ी: रेवाड़ी में नाबालिग ने 27 फरवरी को अपने पिता के खिलाफ रेवाड़ी महिला थाना में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. बताया जा रहा है कि केस को लेकर पीड़िता को धमकी मिली और पंचायत में बुलाने का प्रयास भी किया गया. नाबालिग ने अपने ही रिश्तेदारों पर फैसले के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है. सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लड़की की माता ने भी लड़की के पिता का साथ दिया था और लड़की को चुप रहने की धमकी भी दी थी. इसी मामले में पीड़िता की माता भी जेल में है.

पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत में पीड़िता ने कहा कि उसका ताऊ, चाचा, बुआ,फूफा व अन्य लोक अदालत में अपने बयान बदलने पर फैसला करने के लिए दबाव बना रहे हैं. उसके ताऊ ने शनिवार को ही मामले को लेकर पंचायत भी बुलाई थी.

यह भी पढ़ें-रोहतक में सिटी पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो 90 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया

सदर थाना रेवाड़ी पुलिस ने बताया है कि एक गांव की रहने वाली नाबालिग ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए अपने माता पिता के खिलाफ शिकायत दी थी. महिला थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया था और जेल में भेज दिया था. घटना को लेकर शनिवार देर शाम पीड़िता की तरफ से फोन के जरिए सूचना मिली कि पीड़िता के परिजन उसपर जबरदस्ती दबाव बना रहे हैं और पंचायत में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. इसकी शिकायत मिली थी अब पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं पीड़िता के माता-पिता जेल में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.