रेवाड़ी: महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए भले ही सरकार ने कड़े कानून बना दिए हों, लेकिन आज भी महिलाएं घरों में सुरक्षित नहीं है. ताजा मामला रेवाड़ी जिले के कोसली के एक गांव से सामने आया है. जहां एक भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी चचेरी बहन के साथ रेप किया.
मिली जानकारी के अनुसार 10वीं में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा अपने घर से बाहर शौच करने के लिए जा रही थी. बीच रास्ते में उसके चचेरे भाई का प्लाट पड़ता है. वहीं उसका भाई अपने दोस्तों के साथ पहले से घात लगाए बैठा था.
लड़की जैसे ही उनके प्लाट के सामने तो दरिंदों ने उसे अपने प्लाट के अंदर जबरदस्ती खींच लिया और तीन युवकों ने बारी-बारी उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. तीनों दरिंदों ने नाबालिग को धमकी देते हुए कहा कि यदि किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देंगे.
ये भी पढ़ें- पलवल में बढ़ती रेप की वारदातों पर डीएसपी का बेतुका बयान, बोले पहले भी होती रही है वारदातें
पीड़िता ने घर जाकर उसके साथ जो घटा वह अपने परिजनों को बताया. परिजनों ने नाहड़ थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी कि उनकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ उसके चचेरे भाई व दो अन्य युवकों ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया है.
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पोस्को एक्ट सहित जान से मारने की धमकी देने व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवा दिया है. वहीं पुलिस आरोपियों की पकड़ के लिए दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में 7 दिन बाद खुला ड्राइवर की मौत का राज, परिजनों ने खुद की छानबीन