रेवाड़ीः हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोसली विधानसभा के बेरली गांव में मौजूद थे. इस दौरान सीएम ने पिछले पांच सालों किए गए सरकार के काम गिनवाए और चुनाव में समर्थन जुटाने के लिए जनता से कई चुनावी वादे किए.
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक बार फिर से हरियाणा में बीजेपी को मौका देने के लिए बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस बार 75 के पार जाना है उससे कम नहीं.
48 सालों वाली सरकार पर भारी पड़ी बीजेपी- सीएम
सीएम ने भारत माता की जय के जयकारों के साथ अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में चुनाव का डंका बज चुका है और पिछली बार बीजेपी ने बहुमत के साथ सूबे में सरकार बनाई. इससे पहले प्रदेश में कई पार्टियों ने सरकारें चलाई लेकिन पिछले 48 वर्षों में कई राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी सरकार बनाई और अपने-अपने तरीके से चलाई. आज 48 वर्षों वाली सरकार पर बीजेपी की 5 सालों की सरकार भारी पड़ी.
हर घर पानी पहुंचाएंगे- सीएम
उन्होंने कहा कि 1966 से पहले एक आंदोलन अलग से हरियाणा प्रदेश बनने के लिए चला जिसमें भी दक्षिणी हरियाणा के लोगों ने भाग लिया. जब से लेकर आज तक किसी भी सरकार ने यहां पानी नहीं पहुंचाया लेकिन बीजेपी सरकार ने इस क्षेत्र के आखरी टेल तक पानी पहुंचने का काम किया. सीएम ने कहा कि खेतों के बाद अब हमारी सरकार पीने का पानी हर घर की रसोई तक पहुंचाएगी ताकि लोगों को साफ जल उपलब्ध हो सके.
किसानों को पहुंचाया लाभ- सीएम
सीएम खट्टर ने कहा कि ये इलाका बाजरा, सरसों पैदा करने वाला क्षेत्र है इसलिए सरकार ने किसानों को लाभ पहुंचने के लिए फसलों के दाम दोगुना किया. बाजरा जिसकों कोई पूछता नहीं था, लेकिन महंगा होने की वजह से बाजरे का इस्तेमाल अब अमीर लोग भी करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 48 सालों के मुकाबले 36 सौ करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जिसका लाभ किसानों को मिला.
युवाओं की उम्मीदों को लगाए पंख- सीएम
प्रदेश में रोजगार को लेकर सीएम खट्टर ने कहा कि नौकरियों में पर्ची-खर्ची को खत्म कर योग्य युवाओं को रोजगार देने का काम बीजेपी सरकार ने किया. जिसको हरियाणा की जनता ने सराहा है.
पूर्व में रही हुड्डा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की अपना बांटे नौकरी अपने-अपनों को दें, लेकिन अब इसको हमने खत्म कर दिया है और दक्षिणी हरियाणा में एक समान नौकरियां देकर उन युवाओं की उम्मीदों को पंख लगाने का काम किया जिनकी पहुंच सरकार से दूर होती थी.
ये भी पढ़ेंः अमित शाह की रैली में खुली 'स्वच्छ भारत' और प्लास्टिक फ्री अभियान की पोल
खिलाड़ियों का किया सम्मान- सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि महिलाओं को धुएं से छुटकारा दिलाते हुए हर घर में गैस सिलेंडर 48 घंटे में पहुंचने का काम किया है. वहीं बीजेपी सरकार ने खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए 4 गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों को टिकट दिए हैं. इसके अलावा अब योग पर भी सरकार जोर दे रही है जिसके लिए एक हजार शिक्षक भर्ती किए गए हैं.
मनेठी में बनेगा एम्स- सीएम
सीएम ने बताया कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ में लोजिस्टिक हब बनाने के लिए 11 सौ एकड़ भूमि एक्वायर की गई है. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में कुल 22 मेडिकल कॉलेज बनाये जा रहे हैं जिनमें से 19 बनाये जा चुके हैं और तीन बनने बाकी हैं. सीएम ने बताया कि 2 मेडिकल कॉलेज में एक रेवाड़ी के मनेठी और दूसरा नारनौल के गोरियावास में बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- NRC लागू करके देश के हर घुसपैठिए को निकालेंगे बाहर:अमित शाह