रेवाड़ी: महेंद्रगढ़ के सीहमा गांव के सरकारी स्कूल की छात्रा मनीषा ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में प्रचम लहराया है. 500 में से 499 अंक प्राप्त कर मनीष ने सूबे में पहला स्थान प्राप्त किया है. मनीषा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय सरकारी स्कूल के अध्यापकों और मां-बाप को दिया है. मनीषा का सपना है कि वो एक दिन आईएस बनेंगी.
मनीषा ने बताया कि उसके पिता किसान हैं और माता गृहणीं हैं. परिवार में वो अपने पिता की सबसे बड़ी संतान है. उसके अलावा उसका एक छोटा भाई है. कुमारी मनीषा ने बताया कि उसने कभी प्राइवेट कोचिंग नहीं ली. सरकारी स्कूल के मेहनती और कर्मठ गुरुजनों के मार्ग दर्शन में ही मनीषा ने परीक्षा की तैयारी की थी.
मनीषा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और सरकारी स्कूल के अध्यापकों को दिया. छात्रा मनीषा की इस सफलता पर स्कूल के प्राचार्य सुधीर कुमार, एडवोकेट हेमंत सीहमा, खामपुरा के सरपंच पति महेंद्र सिंह ने बधाई देते हुए कुमारी मनीषा के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की.
ये भी पढ़ें- BSEH ने घोषित किया 12वीं कक्षा का परिणाम, महेंद्रगढ़ की मनीषा ने किया प्रदेश में टॉप
टॉपर छात्रा मनीषा की टीचर सुषमा यादव ने बताया कि मनीषा शुरू से ही होनहार है और हमेशा अच्छा पढ़ती थी. उन्होंने कहा कि हमें मनीषा से काफी उम्मीदें थीं और आज उसने वो करके दिखा दिया है. टीचर ने कहा कि हम अपनी इस छात्रा पर नाज करते हैं. उन्होंने कहा कि बाकी सभी विद्यार्थियों को इससे प्रेरणा लेकर अच्छा पढ़ना चाहिए.