रेवाड़ी: जिले के गांव धामलावास में देर रात एक मंदिर में गांव के ही कुछ लोगों ने महंत की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. आरोपी मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़कर अपने साथ ले गये. बताया जाता है कि एक दर्जन से अधिक लोगों ने महंत को जमकर पीटा. गंभीर रूप से घायल पीड़ित को रेवाड़ी शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
दबंग यहीं नहीं रुके घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वहां भी पहुंच गये और अस्पताल में मौजूद लोगों के साथ मारपीट की. इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है. दबंगों ने अस्पताल में भी जमकर तांडव मचाया. वारदात की खबर मिलने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. अस्पताल के बाहर भी पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में बिजनेसमैन पर हमला, देर रात घर में घुसकर बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटा
मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के नारनौल रोड पर गांव धामलावास के मंदिर में नवरात्रि पर मां शेरावाली की प्रतिमा स्थापित करने के कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. मंदिर में मिस्त्री भी काम कर रहे हैं. इसी दौरान गांव के ही लोग लाठी डंडे लेकर मंदिर में घुस गये. हमलावरों ने महंत के साथ जमकर पिटाई की और उसे घायल कर दिया.
आस पास के लोगों ने घायल महंत को शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. आरोप है कि हमला करने वाले लोग मंदिर से नकदी, मोबाइल और अन्य सामान समेत सीसीटीवी फुटेज भी अपने साथ ले गये. आरोपी इतने से ही शांत नहीं हुए. बताया जाता है जब घायल को अस्पताल में भर्ती करने की खबर मिली तो बड़ी संख्या में लोग ट्रॉमा सेंटर पहुंच गये और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट की. फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मारपीट के सही कारणों की तलाश कर रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में किन्नर से फिरौती, कॉल कर आरोपी बोला- हर महीने 10 लाख रुपये दो, मारने की मिली सुपारी