रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बदमाशों ने 20 मिनट के अंदर चार पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम (loot in petrol pump in rewari) दिया. बदमाशों ने फायरिंग भी की और 1.22 लाख रुपये लूटकर ले गए. फायरिंग में पेट्रोल पंप का एक सेल्समैन छर्रे लगने से घायल भी हो गया. एक साथ चार पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात करीब पौने 9 बजे एक कार में सवार बदमाश शिव पेट्रोल पंप पर पहुंचा और तेल डलवाने की बात कहते हुए सेल्समैन को बुला लिया. सेल्समैन हरीश मौके पर पहुंचा तो बदमाशों ने पैसे मांगने शुरू कर दिए. विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग के वक्त गोली के छर्रे लगने से हरीश घायल हो गया और बदमाश 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.
इसके बाद बदमाशों ने कुछ दूर आगे शहीद बिजेन्द्र सिंह पंप पर इसी तरह लूट की वारदात को अंजाम (Miscreants robbed in Rewari) दिया. यहां से बदमाश 22 हजार रुपये सेल्समैन से छीने और जयपुर की तरफ भाग निकले. तीसरी वारदात बदमाशों ने खिजुरी के पास नायरा पेट्रोल पंप पर की और 11 हजार रुपये पिस्टल प्वाइंट पर लूट लिए. नायरा पेट्रोल पंप पर लूट करने के बाद बदमाश सीधे मनोहर पेट्रोल पंप पर पहुंचे और कर्मचारियों पर पिस्टल तान दी और 50 हजार रुपये लूटकर भाग गए.
पूरे हाइवे पर सख्त नाकाबंदी: एक साथ 4 पेट्रोल पंप पर लूट की वारदातों के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. धारूहेड़ा, कसौला, बावल थाना पुलिस ने दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सख्त नाकाबंदी कर पूरी रात बदमाशों की तलाश (robbery in Rewari) की, लेकिन सुराग नहीं लग पाया. पुलिस की टीमें बदमाशों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है, लेकिन बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है.
20 मिनट में की चार वारदातें: दरअसल, बदमाशों ने ये चारों वारदातें 20 मिनट के अंतराल में की. एक पेट्रोल पंप पर वारदात के वक्त बदमाश सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए, जिससे में साफ नजर आ रहा है कि एक कार में सवार होकर आए बदमाश किस तरह कर्मचारियों पर पिस्टल तानकर वारदात को अंजाम दे रहे (rewari crime news) हैं.
यह भी पढ़ें-क्रिप्टो करेंसी के नाम पर धोखाधड़ी करने के चार आरोपी गिरफ्तार