पानीपत: लॉकडाउन के चलते जहां लोग अपने अपने घरों में कैद हैं. वहीं अब लॉकडाउन का असर पानीपत की गौशालाओं पर मंडराने लगा है. गौशालाओं में एक या दो दिन का ही चारा बचा हुआ है. अगर प्रशासन ने जल्द चारा या आर्थिक मदद नहीं भेजी तो गायों को मजबूरन सड़कों पर छोड़ना पड़ेगा.
ईटीवी भारत की टीम पानीपत के सनौली गांव की गौशाला में पहुंची. जहां पर करीब एक हजार से अधिक गाय रखी गई है, लेकिन गौशाला कि देखरेख करने वाले लोगों का कहना है कि उनके पास सिर्फ 2 से 3 दिन का ही चारा बचा है. उन्होंने बताया कि कुछ लोग गाय के लिए चारा भेजा करते थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से चारे की गाड़ियां गौशाला तक नहीं आ पा रही हैं.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउन से सेहत पर पड़ रहा असर? जानिए योग गुरू से फिट रहने के उपाय
गौशाला की देखरेख करने वाले लोगों ने कहा कि अगर यही हालात रहे तो मजबूरन उन्हें इन गायों को सड़कों पर छोड़ना पड़ेगा, ताकि वो अपने चारे का इंतजाम खुद कर सकें. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि सरकार जल्द गौशाला की ओर ध्यान दे और चारे की व्यवस्था करे. नहीं तो हालात गंभीर हो जाएंगे.