रेवाड़ी: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कृषि बिलों को लेकर विरोधी दल किसानों को भ्रमित कर रहे हैं, जबकि यह कानून किसानों के हित के लिए लाए गए हैं. रेवाड़ी दिल्ली रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आज कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ये बात कही.
उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून किसानों के हित में लाए गए हैं. जो इनको काला बताकर विरोध कर रहे हैं. वह पहले यह बताएं कि इनमें काला क्या है. उन्होंने कहा कि एक हज़ार ई-मंडियां और खोली जाएंगी तथा एमएसपी जारी रहेगी.
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि इस कानून से केवल बिचौलियों को परेशानी है. 20 वर्ष से कृषि सुधार बिल लाने की मांग की जा रही थी. इसके लिए पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भी मांग करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन कानूनों का कोई भी किसान विरोध नहीं कर रहा बल्कि जो भी विरोध कर रहा है वह विपक्षी पार्टियों द्वारा प्रायोजित है। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष हताश और निराश है.
ये भी पढ़ें- हुड्डा कांग्रेस के नहीं बल्कि बीजेपी के एजेंट- अभय चौटाला
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. आज चीन आंख दिखाकर हिंदुस्तान को डरा नहीं सकता है. प्रधानमंत्री के हाथों में देश का खजाना व देश की सीमाएं भी सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार यह कहा है कि इस देश में अन्न पैदा करने वाला अन्नदाता किसान और सीमा पर बात की सुरक्षा करने वाला जवान भगवान है. देश जिद्द से नहीं कानून और संविधान से चलता है, जो लोग काला-काला कह रहे हैं उन्हें इन बिलों में काला क्या है यह बताना पड़ेगा.