रेवाड़ी: सदर थाना पुलिस के पास एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है. जहां एक किन्नर ने आरोप लगाया है कि एक नकली किन्नर अपने आप को डेरे का मालिक समझती है और जबरदस्ती बधाई मांगने का दबाव डालती है. किन्नर जब उसे मना करते हैं तो वो उन्हें जान से मारने की धमकी देती है.
'नकली किन्नर करती है प्रताड़ित'
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित किन्नर और उसके साथियों ने बताया कि उनके डेरे में एक नकली किन्नर है जो अपने आप को डेरे की मालकिन समझ बैठी है. जो बधाई के तौर पर लोगों से 21 और 31 हज़ार लाने का दबाव बनाती है. जब वो लोग उसके कहे अनुसार बधाई नहीं लाती हैं तो उन्हें प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी देती है.
हमारे साथ करती है गलत काम- पीड़ित किन्नर
यही नहीं नकली किन्नर पीड़ित किन्नरों के साथ गलत काम भी अपने साथियों द्वारा जबरदस्ती करवाती है. इसकी शिकायत पीड़ित किन्नर ने सदर थाना पुलिस को दी है, लेकिन उसके बाद भी आरोपी नकली किन्नर उन्हें घर में घुसकर जान से मारने की लगातार धमकी दे रही है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़ते कर्ज पर बोले डिप्टी स्पीकर, विकास के लिए कर्ज लेना पड़ता है
'पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई'
वहीं, पीड़ित किन्नर ने बताया कि पुलिस ने अभी तक उसकी शिकायत पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया है. जिसके चलते फिर से पीड़ित पक्ष फरियाद लगाने सदर थाना पहुंचा और पुलिस से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई. पीड़ित किन्नर ने बताया कि शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से वो लगातार उन्हें धमका रही है.
अब पुलिस कर रही कार्रवाई की बात
पीड़ित किन्नर ने बताया कि नकली किन्नर ने उनके ड्राइवर को भी जबरन उठाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की. वहीं उसके गुप्तांगों से छेड़छाड़ कर किन्नर बनाने की धमकी भी दी. जिसकी शिकायत उन्होंने थाना पुलिस को दी है. अब सदर थाना पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है.