रेवाड़ी: बुधवार को कालिंदी एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन रेवाड़ी में करीब एक किलोमीटर तक गलत ट्रैक पर चली. इस मामले में दिल्ली रेल डिवीजन ने ट्रेन के पायलट और को-पायलट को सस्पेंड कर दिया है. दोनों दिल्ली डिवीजन के अधीन आते हैं. रेल विभाग की ओर से गलत ट्रैक पर ट्रेन जाने के मामले में उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. जो दस दिन में विभाग को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. जिसके बाद मामले में विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
कालिंदी एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन रेवाड़ी में रेलवे डाउन लाइन पर करीब एक किलोमीटर दूर तक निकल गई थी. जब ट्रेन के चालक और सह चालक को इस बात का आभास हुआ कि ट्रेन गलत पटरी पर जा रही है, उन्होंने ट्रेन को रोक दिया और कंट्रोल रूम से संपर्क करने के बाद ट्रेन को वापस प्लेटफार्म नंबर 2 पर लाया गया. प्वाइंट के पास रेलवे ट्रैक में भी तकनीकी खराबी पाई गई थी. जिस लाइन पर ये ट्रेन निकली कुछ देर बाद एक ट्रेन उस ट्रैक पर आने वाली थी.
कैप्टन शशिकिरण, सीपीआरओ, उत्तर-पश्चिम रेलवे के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के चालक और सह चालक को आरंभिक चरण में ही ट्रेन के डाउन लाइन पर ले जाने के लिए जिम्मेदार माना गया है. दिल्ली डिवीजन ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है. उच्च स्तरीय कमेटी जांच का कार्य कर रही है, जिसे पूरा होने में समय लगेगा. उन्होंने बताया की जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.