रेवाड़ीः इनेलो प्रवक्ता रजवंत अहिरवार ने जेजेपी और बसपा के गठबंधन पर निशाना साधा है. इनेलो प्रवक्ता ने कहा कि जेजेपी और बसपा का गठबंधन जीरो प्लस जीरो है. उन्होंने कहा कि बसपा का कोई भी जनाधार नहीं है, ये गठबंधन नहीं ठगबंधन हुआ है.
'गठबंधन नहीं ठगबंधन है'
इनेलो प्रवक्ता रजतवंत अहिरवार ने कहा कि सत्ता के लिए जेजेपी और बसपा के लालची लोग ये गठबंधन कर रहे हैं और विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता इनको सबक सिखाएगी. रतवंत अहिरवार ने कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी पहले इनेलो से बाद में राष्ट्रीय सुरक्षा मंच से और अब जननायक जनता पार्टी से गठबंधन कर अपना अस्तित्व बचाने का प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने वाली पार्टी केवल इनेलो है. इनेलो प्रवक्ता ने दावा करते हुए कहा कि जनता ताऊ देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली पार्टी इनेलो का साथ देगी.
जेजेपी और बसपा के बीच गठबंधन
बता दें के रविवार को हरियाणा में विधासभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन कर लिया है. दिल्ली में जेजेपी और बीएसपी ने साझा प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला और बीएसपी से सतीश मिश्रा ने इस गठबंधन का ऐलान किया. इस बैठक में सीटों के 50-40 के बंटवारे पर सहमति बनी है. हरियाणा में 50 सीटों पर जेजेपी चुनाव लड़ेगी और 40 सीटों पर बीएसपी चुनाव लड़ेगी.
क्या रंग लाएगा गठबंधन?
हालांकि ये तो वक्त ही बताएगा कि जेजेपी और बसपा के गठबंधन से क्या कुछ समीकरण बनते हैं. क्योंकि इससे पहले भी लोकसभा चुनाव में जेजेपी ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन किया था. जिसका चुनावों में कोई भी असर देखने को नहीं मिला.