रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में शनिवार सुबह यूनीप्रोडक्ट् कंपनी में एक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते कंपनी का गोदाम जलकर राख हो गया. आग इतनी भीषण है कि रेवाड़ी के अलावा धारूहेड़ा और बावल से दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा. करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आग किन वजहों से लगी है.
बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे नंबर 48 पर जडथल के पास यूनीप्रोडक्ट कंपनी कारों के कारपेट बनाने का काम करती है. शनिवार सुबह अचानक कंपनी के गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी भड़की कि पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. आग की ऊंची-ऊंची लपटे देख इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई.
सोनीपत: पिपरमिंट फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, दिल्ली से बुलानी पड़ी फायरब्रिगेड की गाड़ियां
सूचना मिलने के बाद रेवाड़ी से चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. बावल और धारूहेड़ा से भी दमकल गाड़ियों को बुलाया गया. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक कंपनी का गोदाम जलकर पूरी तरह राख हो गया था. गोदाम का टीन शेड भी आग लगने से धराशाही हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP