रेवाड़ी: कॉमन एजिबिलिटी टेस्ट (Common Elegbilty Test) को लेकर शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे से परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू हो गयी. हरियाणा के 17 जिले में एग्जाम के लिए तकरीबन 1200 सेंटर बनाए गए है. दो दिन में पूरे हरियाणा में 10 लाख 78 हजार 864 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. दोनों दिन दो सत्र में परीक्षा होगी. परीक्षा को लेकर एग्जाम सेंटर के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
सरकार की ओर से हरियाणा CET एग्जाम 2022 (Haryana CET 2022 Exam) अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों के साथ ही निजी बसों में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की गई है. इसके चलते शनिवार सुबह 4:00 बजे परीक्षार्थियों के लिए बसें रवाना की गई. परीक्षार्थियों को बसों में बुकिंग की जरूरत नहीं कैंडिडेट एडमिट कार्ड दिखाकर बस में जा सकेंगे.
सभी स्कूलों में छुट्टी- हरियाणा CET एग्जाम 2022 के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने शनिवार, 5 नवंबर को सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा की है ताकि परीक्षाओं को सफल संचालन कराया जा सके. इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए डीसी ने आजमन से आह्वान किया कि यदि अति आवश्यक हो तभी यात्रा का प्लान बनाएं.
सभी एग्जाम सेंटर पर धारा 144 लागू- परीक्षार्थी शनिवार, 5 नवंबर व रविवार 6 नवंबर को प्रात: कालीन सत्र सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक तथा सायं कालीन सत्र में दोपहर बाद 3 बजे से लेकर सांय 4:45 बजे तक परीक्षा देंगे. सुरक्षा के मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू की गई है.
परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क- प्रदेश के अलग अलग जिलों से रेवाड़ी में परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के लिए बस स्टेंड पर हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है. जो परीक्षार्थियों को उनके गंतव्य पर पहुंचने से संबंधित मार्गदर्शन व मदद करेंगे. सीईटी परीक्षार्थियों को सुरक्षित, आरामदायक एवं समयबद्ध तरीके से अपने-अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए रोडवेज ने लोकल रूट पर भी बसे चलानी शुरू कर दी. काफी सारे परीक्षा सेंटर शहर से दूर है. ऐसे में बस स्टैंड से ही परीक्षा सेंटर तक ले जाने के लिए बसे चल रही है.
बनाए गए कंट्रोल रूम- हरियाणा कॉमन एजिबिलिटी टेस्ट के निर्बाध, पारदर्शी व सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नंबर 01274- 224159 है. कंट्रोल रूप में डीएमएस अशोक नामवाल 9416238151, सहायक राजेश कुमार 8307266272, लिपिक मलकीत 9467642798 व हरिओम शर्मा 9729213456 तथा सेवादार 9466433641 की ड्यूटी भी लगाई गई है जो 5 नवंबर व 6 नवंबर को प्रात: 9 बजे से लेकर सायं 7 बजे तक कंट्रोल रूम में कॉल्स अटेंड करने के लिए मौजूद रहेंगे.
फ्लाइंग टीम करेगी छापामार कार्रवाई- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (haryana staff selection commission) व राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जिला में आयोजित होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रशासन की ओर से फ्लाइंग टीम का गठन किया गया है जो परीक्षा केंद्रों पर छापामार कार्रवाई करेंगी.
धारा 144 का कड़ा पहरा- डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 का पहरा रहेगा. परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में 5 या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने व हथियार लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी. परीक्षा केंद्र में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके अलावा जिला में फोटोस्टेट की दुकानें, कोचिंग संस्थान, डुप्लिकेटिंग सुविधा, साइबर कैफे और अन्य संबंधित दुकानें परीक्षा अवधि के दौरान बंद रहेंगी. आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. रेवाड़ी में 33 केंद्रों पर 77760 परीक्षार्थी संयुक्त पात्रता परीक्षा देंगे.