रेवाड़ी: इंस्टाग्राम पर दोस्त बने एक युवक ने घर बुलाकर युवती से दो बार दुष्कर्म किया. युवती ने महिला थाना को शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती ने शहर के उत्तम नगर निवासी एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि आरोपी ने इंस्टाग्राम के जरिए मित्रता बढ़ाई और उसके बाद बातचीत होने लगी. कुछ दिन बाद युवक ने उसे अपने घर बुलाया और उसके बाद उससे दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें- भिवानी: 40 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या, पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप
इतना ही नहीं, आरोपी युवक ने पीड़ित युवती को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने इस बात का जिक्र किसी से किया तो इसके परिणाम गंभीर होंगे उसे भुगतने के लिए तैयार रहना. इसी धमकी के चलते युवक ने उसे 2 बार बुलाकर बारी-बारी उससे दुष्कर्म किया.
आखिर में पीड़ित युवती ने मजबूर होकर आरोपी के खिलाफ महिला थाना पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करा कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी अभी फरार चल रहा है, लेकिन उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.