ETV Bharat / state

Cyber Crime in Rewari: मर्चेंट नेवी की नौकरी के नाम पर एक लाख 60 हजार रुपये की ठगी - मर्चेंट नेवी की नौकरी के नाम पर ठगी

रेवाड़ी जिले में आए दिन साइबर अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं. मर्चेंट नेवी की नौकरी के नाम पर ठगी का नया मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(Cyber Crime in Rewari)

Cyber Crime in Rewari
मर्चेंट नेवी की नौकरी के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 11:28 AM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में साइबर ठगों का जाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में नौकरी के नाम पर एक बार फिर से ठगी का मामला सामने आया है. एक युवक को नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक लाख 60 हजार रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित युवक ने शातिर युवक का गूगल पर नंबर सर्च किया था. जिसके बाद उसको अपने साथ हुई ठगी का पता चला इसकी शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभी तक ठगों का कोई भी पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में दादा ने पोती से किया दुष्कर्म, गर्भवती हुई नाबालिग, आरोपी गिरफ्तार

मर्चेंट नेवी की नौकरी के नाम पर ठगी: रेवाड़ी के गांव खंडोडा निवासी साहिल ने बताया कि उसने मर्चेंट नेवी का कोर्स किया हुआ है. कोर्स के बाद वह रेगुलर नौकरी की तलाश में था. इसी दौरान उसने इसी साल 28 मार्च को गूगल पर नेवी से संबंधित नंबर सर्च किए. गूगल पर मिले नंबर शातिर ठग के थे. उसने उस नंबर पर संपर्क किया तो कॉल नहीं लग पाई. लेकिन, व्हाट्सएप पर नंबर चालू था. शातिर ने नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 1 लाख 60 हजार रुपये मांगे. साथ ही उसे जॉइनिंग लेटर देने के लिए ओडिशा बुला लिया. शातिर ने बताया कि वह जहाज में होने के कारण उसके मोबाइल पर सिग्नल नहीं होते. व्हाट्सएप पर ही बात हो सकती है.

ये भी पढ़ें: उधार में सामान नहीं दिया तो दबंगों ने दुकान में की तोड़फोड़, दुकानदार को पीटा

जांच में जुटी पुलिस: ओडिशा पहुंचने के बाद शातिर ने साहिल को एक अकाउंट नंबर दिया. इसके बाद अपने मां और भाई से पैसे लेकर साहिल ने शातिर के द्वारा बताए गए अकाउंट में पैसे जमा करा दिए. हालांकि जब साहिल शातिर द्वारा बताए गए पते पर ओडिशा पहुंचा तो ना ही उसका फोन मिल रहा था और ना ही शातिर ही पहुंचा था. व्हाट्सएप पर भी उससे बात नहीं हो पा रही थी, जिसके बाद पीड़ित साहिल ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. फिलहाल रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस प्रभारी पवन कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में साइबर ठगों का जाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में नौकरी के नाम पर एक बार फिर से ठगी का मामला सामने आया है. एक युवक को नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक लाख 60 हजार रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित युवक ने शातिर युवक का गूगल पर नंबर सर्च किया था. जिसके बाद उसको अपने साथ हुई ठगी का पता चला इसकी शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभी तक ठगों का कोई भी पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में दादा ने पोती से किया दुष्कर्म, गर्भवती हुई नाबालिग, आरोपी गिरफ्तार

मर्चेंट नेवी की नौकरी के नाम पर ठगी: रेवाड़ी के गांव खंडोडा निवासी साहिल ने बताया कि उसने मर्चेंट नेवी का कोर्स किया हुआ है. कोर्स के बाद वह रेगुलर नौकरी की तलाश में था. इसी दौरान उसने इसी साल 28 मार्च को गूगल पर नेवी से संबंधित नंबर सर्च किए. गूगल पर मिले नंबर शातिर ठग के थे. उसने उस नंबर पर संपर्क किया तो कॉल नहीं लग पाई. लेकिन, व्हाट्सएप पर नंबर चालू था. शातिर ने नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 1 लाख 60 हजार रुपये मांगे. साथ ही उसे जॉइनिंग लेटर देने के लिए ओडिशा बुला लिया. शातिर ने बताया कि वह जहाज में होने के कारण उसके मोबाइल पर सिग्नल नहीं होते. व्हाट्सएप पर ही बात हो सकती है.

ये भी पढ़ें: उधार में सामान नहीं दिया तो दबंगों ने दुकान में की तोड़फोड़, दुकानदार को पीटा

जांच में जुटी पुलिस: ओडिशा पहुंचने के बाद शातिर ने साहिल को एक अकाउंट नंबर दिया. इसके बाद अपने मां और भाई से पैसे लेकर साहिल ने शातिर के द्वारा बताए गए अकाउंट में पैसे जमा करा दिए. हालांकि जब साहिल शातिर द्वारा बताए गए पते पर ओडिशा पहुंचा तो ना ही उसका फोन मिल रहा था और ना ही शातिर ही पहुंचा था. व्हाट्सएप पर भी उससे बात नहीं हो पा रही थी, जिसके बाद पीड़ित साहिल ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. फिलहाल रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस प्रभारी पवन कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.