रेवाड़ी: शहर में नई अनाज मंडी की एक फर्म के साथ 53 लाख रुपए की धोखाधड़ी (Fraud in Rewari) करने का मामला सामने आया है. फर्म ने सरसों और कपास रोहतक के महम में स्थित एक फर्म को भेजी थी. लेकिन उसे पेमेंट नहीं किया. मुनीम से बात करने पर पता चला कि फर्म का संचालक परिवार सहित भाग गया है. रेवाड़ी मॉडल टाउन थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पारस इम्पोर्ट एक्सपोर्ट एग्रो फूड्स के साथ हुई वारदात: जानकारी के अनुसार, शहर की नई अनाज मंडी स्थित आढ़त नंबर-79 के संचालक सुरेश कुमार मित्तल ने बताया कि उन्होंने मैसर्ज पारस इम्पोर्ट एक्सपोर्ट एग्रो फूड्स के नाम से फर्म खोली हुई है. रेवाड़ी में उनकी फर्म से श्री बांके बिहारी ऑयल मिल, भिवानी रोड, महम (रोहतक) को सरसों व कपास GST के तहत माल सप्लाई किया था, जिसका मालिक विपुल सिंगला व उसकी धर्मपत्नी सोनम सिंगला है.
पढ़ें: रोहतक में स्पेशल पुलिस ऑफिसर ने भरे बाजार अपनी पत्नी को डंडे से पीटा, देखें वीडियो
सुरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने विपुल सिंगला से बातचीत होने के बाद उनसे व्यापार शुरू किया था. उनकी फर्म पारस इम्पोर्ट एक्सपोर्ट एग्रो फूड्स की इस समय श्री बांके बिहारी ऑयल मिल में 53 लाख 604 रुपए की रकम बाकी है. उनकी विपुल सिंगला से रोजाना फोन पर पेमेंट के लिए बातचीत होती थी. वह आज-कल में पेमेंट करने की बात कहकर टाल मटोल करता रहता था. उसके बाद एक दिन उसने कहा कि आपकी पेमेंट सुबह RTGS से हो जाएगी.
परिवार सहित भागा आरोपी: काफी दिन की टाल-मटोल के बाद विपुल सिंगला ने कहा कि वह 28 नवंबर तक उनकी सारा पेमेंट कर देगा. लेकिन उसने फिर भी पेमेंट नहीं किया. इसके बाद सुरेश ने फिर से विपुल सिंगला को फोन लगाया, लेकिन उसने फोन नही उठाया. अगले दिन फोन मिलाया तो उसके सभी नंबर स्वीच ऑफ मिले. विपुल के मुनीम दिनेश शर्मा को फोन किया तो पता चला कि विपुल तो अपने पूरे परिवार के साथ भाग गया है. उसने काफी लोगों के साथ धोखाधड़ी की है.
पढ़ें: हिसार में ऑनलाइन ठगी: शातिरों ने ICICI बैंक खाते से उड़ाए 2.67 लाख रुपए
पुलिस ने दर्ज किया केस: मुनीम की बात सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सुरेश ने तुरंत इसकी शिकायत मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.