रेवाड़ी: हरियाणा में कोहरे हो सर्दी का सितम जारी है. बुधवार को रेवाड़ी जिले में घना कोहरा दिखाई दिया. जिसका असर सड़क से लेकर रेल यातायात पर देखने को मिला. विजिबिलिटी कम होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर तो विजिबिलिटी इतनी कम थी कि यहां लगे साइन बोर्ड तक दिखाई नहीं दे रहे थे. जिसकी वजह से कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट रहीं. जिससे यात्रियों को परेशानी हुई.
रेवाड़ी में कोहरे की वजह से अभी तक सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई घायल हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह प्रशासन की लापरवाही है. रेवाड़ी जिला प्रशासन ने सड़कों पर किसी प्रकार की पट्टी नहीं लगाई है. इसके अलावा रेवाड़ी दिल्ली जयपुर हाईवे पर जगह-जगह अवैध कट भी बने हुए हैं. जिनसे सड़क हादसों का खतरा बना रहता है. ना तो यहां किसी तरह का कोई साइन बोर्ड लगा है और ना ही कोई पट्टी.
बता दें कि रेवाड़ी में कोहरे के साथ शीतलहर भी जारी है. जिससे ठंड में इजाफा हुआ है. मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है. हरियाणा मौसम विभाग ने कड़ाके की सर्दी और कोहरे का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि जरूरत पड़ने पर लोग घर से बाहर निकलें. खासकर बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें. बता दें कि बढ़ती ठंड के साथ खांसी और जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
ये भी पढ़ें- ठंड और कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त, भिवानी में लगातार तीसरे दिन छाया रहा घना कोहरा