ETV Bharat / state

फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीपिका यादव का आज रेवाड़ी में होगा अंतिम संस्कार, असम में सड़क हादसे में हुई थी मौत

फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीपिका यादव (Flight Lieutenant Deepika Yadav Died) का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव रेवाड़ी जिले के गुरावडा पहुंचेगा. दीपिका की आसम में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. आज उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

Flight Lieutenant Deepika Yadav died
Flight Lieutenant Deepika Yadav died
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 9:56 AM IST

रेवाड़ी: गुरावडा गांव रेवाड़ी की रहने वाली फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीपिका यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई है. दीपिका यादव इस समय असम में तैनात थीं. आज उनका पार्थिव शरीर रेवाड़ी के उनके पैतृक गांव गुरावडा में लाया जाएगा. बताया जा रहा है कि दीपिका अपने किसी काम से असम में कार से निकली थी, जहां उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में उनकी जान चली गई. उनकी मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

रेवाड़ी जिले के गुरावड़ा की रहने वाली दीपिका 2 साल पहले भारतीय वायुसेना में बतौर कमीशन अफसर भर्ती हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार असम में शनिवार को दीपिका अपनी कार से जा रही थीं, इसी दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और उनकी मौत हो गई. दीपिका वायु सेना में जाने से पहले मेडिकल कॉलेज खानपुर कला से एमबीबीएस की डिग्री लेकर दिल्ली एम्स में भी अपनी सेवा भी दे चुकी हैं.

2021 में डॉक्टर दीपिका यादव वायु सेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट बनीं थी. आज उनका पार्थिक शरीर रेवाड़ी के गांव गुरावडा में लाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. दीपिका का पार्थिव शरीर पहले फ्लाइट से दिल्ली पहुंचेगा उसके बाद दोपहर तक गांव गुरावड़ा लाया जायेगा. गांव के लोगों ने बताया है कि दीपिका यादव अपने माता-पिता की सहारा थी. वही परिवार की देखभाल करती थीं. बेटी की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम पसर गया है. दीपिका का परिवार फिलहाल गुरुग्राम में रह रहा है लेकिन गांव से उनका पुराना लगाव है. उनके पैतृक गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

ये भी पढ़ें- ये है फौजियों का गांव जाटूसाना, हर युद्ध में इस गांव के जवानों ने दिया है योगदान

रेवाड़ी: गुरावडा गांव रेवाड़ी की रहने वाली फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीपिका यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई है. दीपिका यादव इस समय असम में तैनात थीं. आज उनका पार्थिव शरीर रेवाड़ी के उनके पैतृक गांव गुरावडा में लाया जाएगा. बताया जा रहा है कि दीपिका अपने किसी काम से असम में कार से निकली थी, जहां उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में उनकी जान चली गई. उनकी मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

रेवाड़ी जिले के गुरावड़ा की रहने वाली दीपिका 2 साल पहले भारतीय वायुसेना में बतौर कमीशन अफसर भर्ती हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार असम में शनिवार को दीपिका अपनी कार से जा रही थीं, इसी दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और उनकी मौत हो गई. दीपिका वायु सेना में जाने से पहले मेडिकल कॉलेज खानपुर कला से एमबीबीएस की डिग्री लेकर दिल्ली एम्स में भी अपनी सेवा भी दे चुकी हैं.

2021 में डॉक्टर दीपिका यादव वायु सेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट बनीं थी. आज उनका पार्थिक शरीर रेवाड़ी के गांव गुरावडा में लाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. दीपिका का पार्थिव शरीर पहले फ्लाइट से दिल्ली पहुंचेगा उसके बाद दोपहर तक गांव गुरावड़ा लाया जायेगा. गांव के लोगों ने बताया है कि दीपिका यादव अपने माता-पिता की सहारा थी. वही परिवार की देखभाल करती थीं. बेटी की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम पसर गया है. दीपिका का परिवार फिलहाल गुरुग्राम में रह रहा है लेकिन गांव से उनका पुराना लगाव है. उनके पैतृक गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

ये भी पढ़ें- ये है फौजियों का गांव जाटूसाना, हर युद्ध में इस गांव के जवानों ने दिया है योगदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.