रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में गुरुवार देर रात सिविल हॉस्पिटल में आग लग गई. आग बच्चों के वार्ड में बनाए गए एनआईसीयू वार्ड में AC का ब्लोअर फटने से लगी. आग की सूचना मिलते ही फौरन हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर को पूरी तरह खाली कराया गया. हॉस्पिटल में मौजूद सभी परिजन अपने अपने- बच्चों को लेकर बाहर सड़कों की ओर दौड़ने लगे. आगजनी में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है.
मिली जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी शहर के सरकुलर रोड पर स्थित सिविल हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर पर जच्चा-बच्चा वार्ड बना हुआ है. इसके साथ ही नवजात बच्चों के लिए एनआईसीयू वार्ड बना हुआ है. देर रात इसी एनआईसीयू वार्ड में लगे एक AC का ब्लोअर फट गया. जिसकी वजह से वार्ड में आग लग गई. उसके बाद इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हॉस्पिटल में आग लगने के बाद धुआं हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर पर पूरी तरह फैल चुका था. जिसकी वजह से अस्पताल में मौजूद लोगों को सांस लेने में भी मुश्किल हो गई. इस बीच अस्पताल में भर्ती तीमारदारों को बचाने के लिए लोग चीखते हुए भी नजर आए. जिस वक्त आग लगी उस समय सामान्य वार्ड में कई जच्चा-बच्चा भर्ती थे जिन्हें आनन-फानन में बाहर निकाला गया. इसके बाद उन्हें एंबुलेंस की मदद से शहर के अन्य हॉस्पिटलों में पहुंचाया गया. हालांकि आगजनी में कोई जनहानी नहीं हुई है.
सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. हलांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP