रेवाड़ी: जिला सचिवालय के बाहर कई किसान खराब फसल हाथों में लेकर उपायुक्त से मिलने पहुंचे. किसानों ने कहा कि 29 फरवरी की रात हुई बारिश और ओलावृष्टि से उनकी खड़ी फसल खराब हो गई, जिसका मुआवजा उन्हें कम दिया जा रहा है.
खराब फसल लेकर सचिवालय के बाहर पहुंचे किसान
जिला सचिवालय पहुंचे किसानों के साथ वार्ड नंबर 14 की पार्षद नीतू चौधरी भी पहुंची और किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि उनकी फसल करीब-करीब खराब हो गई है, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से गिरदावरी उनकी कम फसल पर दिया जा रहा है. किसानों ने कहा कि प्रशासन की ओर से नुकसान को कम दिखाया गया.
ये भी पढ़िए: कोरोना वायरस और हरियाणा विधानसभा का कनेक्शन, कांग्रेसी विधायक ने बताई सरकार की चाल
किसानों को उपायुक्त ने दिया आश्वासन
इसके साथ ही किसानों ने उपायुक्त से सही मुआवजा देने की मांग की. जिसपर उपायुक्त ने भी मामले की जांच कर किसानों को उचित गिरदावरी देने का आश्वासन दिया. वहीं पार्षद ने कहा कि देश के लोगों का पेट भरने वाला अन्नदाता आज प्रशासन से उसकी खराब फसल के लिए मुआवजे को लेकर सड़क पर उतरा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किसानों को डीसी की ओर से आश्वासन मिला है.