ETV Bharat / state

Fake Def Urea Fertilizer: दिल्ली जयपुर हाईवे पर पुलिस की 6 दुकानों पर छापेमारी, नकली डीईएफ यूरिया खाद की 76 बाल्टी बरामद, 2 गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 27, 2023, 2:17 PM IST

Fake Def Urea Fertilizer: दिल्ली जयपुर हाईवे पर जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर बनी 6 दुकानों पर रेवाड़ी पुलिस ने छापेमारी की. इन दुकानों से पुलिस ने 76 बाल्टी नकली DEF (Diesel exhaust fluid) यूरिया बरामद किया.

fake def urea fertilizer
fake def urea fertilizer

रेवाड़ी: दिल्ली जयपुर हाईवे पर बावल थाना पुलिस ने 6 दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस की टीम ने 76 बाल्टी नकली DEF (Diesel exhaust fluid) यूरिया बरामद किया. बावल थाना पुलिस ने इस मामले में दो दुकानदारों को पकड़ा है. चार लोग फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने सभी 6 दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फरीदाबाद डबुआ कॉलोनी निवासी अवतार सिंह ने बताया कि वो गुरुग्राम की प्रोटेक्ट आईपी कंपनी में कार्यरत है.

ये भी पढ़ें- NIA Raid In Haryana: खालिस्तानियों और गैंगस्टर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, हरियाणा में इन जगहों पर एनआईए की छापेमारी

अवतार सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी को टाटा मोटर्स ने नकली प्रोडक्ट बनाने और उन्हें बेचने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए अधिकृत किया है. उन्हें पता चला था कि रेवाड़ी दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर बनी दुकानों में टाटा मोटर्स कंपनी के बैज पर नकली डीईएफ (यूरिया) की बाल्टी बेची जा रही है. इसके बाद अवतार सिंह ने अपनी कंपनी के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर रेवाड़ी बावल थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी.

जिसके बाद रेवाड़ी पुलिस ने जयसिंहपुर खेड़ा स्थित 6 दुकानों पर छापेमारी की. बावल थाना प्रभारी लाजपत कुमार ने बताया कि दिल्ली जयपुर हाईवे से लगते राजस्थान के जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर कुछ लोग टाटा मोटर्स कंपनी के बैज पर नकली यूरिया की बाल्टी बेच रहे हैं. इस आधार पर पुलिस ने रेड की. इस कार्रवाई में दो दुकानदार को काबू किया है. जबकि 4 भागने में कामयाब हो गए. एक शिकायत के आधार पर कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Theft In Rewari: चोरों ने दो दुकानों में लगाई सेंध, 65 हजार रुपये कैश चुराया, सीसीटीवी में कैद वारदात

जिन दुकानों पर छापेमारी की गई, वो मोबाइल कम्यूनिकेशन, टी-शॉप, म्यूजिक सेंटर, मनी ट्रांसफर की दुकानें हैं. इन्हीं दुकानों में डीईएफ (Diesel exhaust fluid ) यूरिया की नकली बाल्टी बेची जाती थी. अवतार सिंह ने बताया कि डीईएफ (यूरिया) की बाल्टी ट्रकों में कूलिंग के लिए यूज होती है. जयसिंहपुर खेड़ा राजस्थान और हरियाणा का बॉर्डर है. यहां से हजारों की संख्या में ट्रक, ट्रॉला और अन्य मालवाहक वाहन रोजाना गुजरते हैं. इन्हीं दुकानों की आड़ में नकली डीईफ बेचा जा रहा था.

रेवाड़ी: दिल्ली जयपुर हाईवे पर बावल थाना पुलिस ने 6 दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस की टीम ने 76 बाल्टी नकली DEF (Diesel exhaust fluid) यूरिया बरामद किया. बावल थाना पुलिस ने इस मामले में दो दुकानदारों को पकड़ा है. चार लोग फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने सभी 6 दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फरीदाबाद डबुआ कॉलोनी निवासी अवतार सिंह ने बताया कि वो गुरुग्राम की प्रोटेक्ट आईपी कंपनी में कार्यरत है.

ये भी पढ़ें- NIA Raid In Haryana: खालिस्तानियों और गैंगस्टर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, हरियाणा में इन जगहों पर एनआईए की छापेमारी

अवतार सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी को टाटा मोटर्स ने नकली प्रोडक्ट बनाने और उन्हें बेचने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए अधिकृत किया है. उन्हें पता चला था कि रेवाड़ी दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर बनी दुकानों में टाटा मोटर्स कंपनी के बैज पर नकली डीईएफ (यूरिया) की बाल्टी बेची जा रही है. इसके बाद अवतार सिंह ने अपनी कंपनी के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर रेवाड़ी बावल थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी.

जिसके बाद रेवाड़ी पुलिस ने जयसिंहपुर खेड़ा स्थित 6 दुकानों पर छापेमारी की. बावल थाना प्रभारी लाजपत कुमार ने बताया कि दिल्ली जयपुर हाईवे से लगते राजस्थान के जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर कुछ लोग टाटा मोटर्स कंपनी के बैज पर नकली यूरिया की बाल्टी बेच रहे हैं. इस आधार पर पुलिस ने रेड की. इस कार्रवाई में दो दुकानदार को काबू किया है. जबकि 4 भागने में कामयाब हो गए. एक शिकायत के आधार पर कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Theft In Rewari: चोरों ने दो दुकानों में लगाई सेंध, 65 हजार रुपये कैश चुराया, सीसीटीवी में कैद वारदात

जिन दुकानों पर छापेमारी की गई, वो मोबाइल कम्यूनिकेशन, टी-शॉप, म्यूजिक सेंटर, मनी ट्रांसफर की दुकानें हैं. इन्हीं दुकानों में डीईएफ (Diesel exhaust fluid ) यूरिया की नकली बाल्टी बेची जाती थी. अवतार सिंह ने बताया कि डीईएफ (यूरिया) की बाल्टी ट्रकों में कूलिंग के लिए यूज होती है. जयसिंहपुर खेड़ा राजस्थान और हरियाणा का बॉर्डर है. यहां से हजारों की संख्या में ट्रक, ट्रॉला और अन्य मालवाहक वाहन रोजाना गुजरते हैं. इन्हीं दुकानों की आड़ में नकली डीईफ बेचा जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.