रेवाड़ीः घीसा नगर के 70 साल के बुजुर्ग की शुक्रवार को दिल्ली रोड पर सड़क हादसे में मौत हो गई. बुजुर्ग (road accident in Rewari) स्कूटी पर सवार था और तभी पीछे से आ रहे एक मोटरसाइकिल ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी. स्कूटी से गिरते ही उसकी मौत हो गई और मोटरसाइकिल सवार भी फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया. दोपहर को बुजुर्ग का संस्कार दिल्ली रोड स्थित शमशन घाट में किया गया.
संस्कार करने के बाद घीसा नगर के लोगों ने रोड (protest in rewari) जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गुस्साए लोगों ने कहा कि जब से दिल्ली रोड फोरलेन बना है, लोगों को आने जाने में दिक्कतें आ रही हैं और आए दिन हादसे हो रहे हैं. विरोध कर रहे लोगों ने दिल्ली रोड पर ब्रेकर बनाने की मांग उठाई. लगभग 10 मिनट जाम लगाने के बाद लोगों ने खुद ही जाम खोल दिया. 10 मिनट में ही रोड पर वाहनों की लाइन लग गई थी और जाम खुलने के बाद वाहन आगे बढ़ पाए.
विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि फोरलेन हाईवे के पास स्कूल और काॅलेज हैं और यहां से छात्रों के साथ-साथ आम लोगों को भी निकलने में परेशानी होती है. हाईवे से तेज गति में वाहन गुजरते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं. लोगों ने प्रशासन से जल्द स जल्द हाईवे पर ब्रेकर बनाने की मांग की है, ताकि वाहनों की स्पीड पर नकेल कसी जा सके. बहरहाल पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है.