रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली जयपुर हाईवे पर पर शुक्रवार को एक एक्सीडेंट हो गया. इस सड़क हादसे में कैंटर चालक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. फरार कंटेनर चालक के खिलाफ कसोला थाना रेवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब खड़े एक कंटेनर से कैंटर टकरा गया.
क्रेन की मदद से कैंटर को सड़क किनारे से हटाया गया. एक्सीडेंट के बाद खड़े कंटेनर का ड्राइवर फरार हो गया. कसोला थाना पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी संतोष कुमार दिल्ली की कापसहेड़ा निवासी राम संयोगराय के कैंटर पर बतौर ड्राइवर नौकरी करता है. उसने अपने कैंटर में लकड़ी लोड करके दिल्ली से जयपुर भेजी थी. गाड़ी संतोष कुमार चला रहा था. दिल्ली जयपुर हाईवे पर कसोला चौक के निकट पहुंचने पर हाईवे किनारे खड़े एक कंटेनर में पीछे से उसका कैंटर घुस गया.
ये भी पढ़ें- Road Accident in Rewari: रेवाड़ी में ट्रॉले ने एक युवक को मारी टक्कर, मौके पर मौत, आरोपी ड्राइवर फरार
तेज रफ्तार होने के चलते संतोष कुमार की मौके पर मौत हो गई. कसोला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि दिल्ली जयपुर हाईवे पर कसोला चौक के पास सड़क हादसा होने की खबर मिली थी. जहां एक कंटेनर और कैंटर की टक्कर हो गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कैंटर ड्राइवर संतोष कुमार की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. कैंटर चालक दिल्ली से जयपुर अपने कैंटर में लकड़ी भरकर जा रहा था. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- Road accident in Rewari: वाहन चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 32 वर्षीय युवक की मौत