ETV Bharat / state

रेवाड़ी में दहेज हत्या: ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप, 5 महीने की गर्भवती थी महिला - रेवाड़ी में दहेज हत्या

रेवाड़ी में दहेज हत्या (dowry murder in rewari) का मामला सामने आया है. मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर महिला की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला ने आत्महत्या की है.

dowry murder in rewari
dowry murder in rewari
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 4:09 PM IST

रेवाड़ी: सोमवार को रेवाड़ी में दहेज हत्या (dowry murder in rewari) का मामला सामने आया है. खबर है कि राजस्थान के अलवर जिले के शिवदानसिंहपुरा गांव निवासी सुभाष चंद ने बेटी प्रीति यादव (19) की शादी 16 फरवरी 2021 को रेवाड़ी जिले के गांव मोतला खुर्द निवासी शशि के साथ की थी. सुभाष के मुताबिक उन्होंने शादी के वक्त मायके वालों की इच्छा अनुसार खूब दहेज दिया. इसके बाद भी ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी प्रीति को दहेज के लिए परेशान किया.

इसी दहेज लालच में ससुराल पक्ष के लोगों ने प्रीति को गला दबाकर मार दिया. सुभाष ने बताया कि रविवार को उन्हें सूचना मिली थी कि प्रीति ने फांसी लगा ली है. जब मायके वाले ससुराल पहुंचे तो प्रीति का शव चारपाई पर रखा हुआ था. ससुरालियों ने परिवार को बताया कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली. सुभाष ने दावा किया है कि उनकी बेटी ने फांसी नहीं लगाई, बल्कि ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसे गला दबाकर मार दिया.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में पोटाश से भरी बोतल में सुराख करने पर हुआ तेज धमाका, 15 साल का किशोर झुलसा

उसकी कोख में 5 महीने का बच्चा भी था. सुभाष का आरोप है कि बेटी के साथ-साथ ससुरालियों ने उसे भी मार दिया. प्रीति बीएससी की पढ़ाई पूरी कर एमएससी की पढ़ाई कर रही थी. वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रीति के शव का पोस्टमार्टम करवाया. जाटूसाना थाना पुलिस ने सुभाष चंद की शिकायत पर प्रीति के पति शशि, सास अन्नू, जेठ सचिन, जेठानी संजू देवी, ससुर ओमप्रकाश के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

रेवाड़ी: सोमवार को रेवाड़ी में दहेज हत्या (dowry murder in rewari) का मामला सामने आया है. खबर है कि राजस्थान के अलवर जिले के शिवदानसिंहपुरा गांव निवासी सुभाष चंद ने बेटी प्रीति यादव (19) की शादी 16 फरवरी 2021 को रेवाड़ी जिले के गांव मोतला खुर्द निवासी शशि के साथ की थी. सुभाष के मुताबिक उन्होंने शादी के वक्त मायके वालों की इच्छा अनुसार खूब दहेज दिया. इसके बाद भी ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी प्रीति को दहेज के लिए परेशान किया.

इसी दहेज लालच में ससुराल पक्ष के लोगों ने प्रीति को गला दबाकर मार दिया. सुभाष ने बताया कि रविवार को उन्हें सूचना मिली थी कि प्रीति ने फांसी लगा ली है. जब मायके वाले ससुराल पहुंचे तो प्रीति का शव चारपाई पर रखा हुआ था. ससुरालियों ने परिवार को बताया कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली. सुभाष ने दावा किया है कि उनकी बेटी ने फांसी नहीं लगाई, बल्कि ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसे गला दबाकर मार दिया.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में पोटाश से भरी बोतल में सुराख करने पर हुआ तेज धमाका, 15 साल का किशोर झुलसा

उसकी कोख में 5 महीने का बच्चा भी था. सुभाष का आरोप है कि बेटी के साथ-साथ ससुरालियों ने उसे भी मार दिया. प्रीति बीएससी की पढ़ाई पूरी कर एमएससी की पढ़ाई कर रही थी. वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रीति के शव का पोस्टमार्टम करवाया. जाटूसाना थाना पुलिस ने सुभाष चंद की शिकायत पर प्रीति के पति शशि, सास अन्नू, जेठ सचिन, जेठानी संजू देवी, ससुर ओमप्रकाश के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.