रेवाड़ी: नगर पालिका चुनाव के लिए धारूहेड़ा में 4 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 4 सेक्टर सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं. नगर पालिका चुनाव में धारूहेड़ा शहर के 21,843 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. एसडीएम रविंद्र यादव ने बताया कि नगर पालिका धारूहेड़ा में चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए कुल 31 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि जिसमें से चार बहुत अति आवेदन शील केंद्र हैं. जिन पर स्पेशल निगरानी रखते हुए सुरक्षित मतदान कराया जाएगा. मतदान प्रक्रिया रविवार सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी. जो शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगी. सभी बूथ पर प्रत्येक15 मिनट में सुपरवाइजर और सेक्टर मजिस्ट्रेट दौरा करेंगे.
ये भी पढ़ें: 'जल्द शुरू की जाएगी सिटी बस सेवा, 40 बसों से ग्रेटर फरीदाबाद को जोड़ा जाएगा'
एसडीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी मतदान के लिए शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. बता दें कि 27 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियों को बीयू और सीयू के साथ-साथ चुनाव संबंधी सामान की किट दे दी गई है. साथ ही उन्हें अलॉट किए गए बूथों पर भेजा गया है.