रेवाड़ी: रेवाड़ी मे धारूहेड़ा CIA पुलिस की टीम ने नेशनल हाइवे पर एक होटल के निकट बांस से भरे एक ट्रक से 400 पेटी शराब (Illegal liquor recovered in Rewari) बरामद की है. ट्रक चालक के पास बांस की लकड़ियों का बिल मिला है. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया है. ट्रक चालक के खिलाफ धारूहेड़ा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
धारूहेड़ा सीआईए (Dharuhera CIA) को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम से राजस्थान की ओर जा रहे एक ट्रक में बांस की लकड़ियों के नीचे छिपाकर शराब ले जाई जा रही है. सूचना मिलने के बाद सीआईए ने न्यू चौधरी होटल के पास ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक के अंदर भरे बांस उतरवाया तो नीचे शराब की पेटियां निकलनी शुरू हो गई. पुलिस के अनुसार ट्रक से अंग्रेजी शराब के एक मार्का की 136 पेटी बोतल, दूसरे मार्का की 169 पेटी बोतल, 50 पेटी पव्वे, 169 पेटी अन्य ब्रांड की बोतलें बरामद हुई हैं. ट्रक से बरामद की गई कुल शराब 400 पेटी बताई गई है.
पुलिस ने गाड़ी पकड़ने के बाद जब ड्राइवर से बिल मांगे तो उसके पास शराब का कोई भी बिल नहीं था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ड्राइवर के खिलाफ धारा 420 व एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार शराब राजस्थान की ओर ले जाई जा रही थी. ड्राइवर ये शराब गुड़गांव से भरकर लाया था और राजस्थान ले जा रहा था. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया.