रेवाड़ी: धारूहेड़ा नगर पालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन कंवर सिंह का 10वीं कक्षा का सर्टिफिकेट जांच में अवैध पाया गया है. सूचना का अधिकार (आरटीआई) के माध्यम से प्रशासन से जांच रिपोर्ट की प्रति प्राप्त करने के बाद शिकायतकर्ता संदीप बोहरा ने ये बड़ा खुलासा किया.
इसमें जांचकर्ता ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) के जवाब का हवाला देते हुए कहा कि जिस बोर्ड से कंवर सिंह का सर्टिफिकेट जारी हुआ है वो एचबीएसई द्वारा संचालित किसी भी परीक्षा के समकक्ष मान्यता प्राप्त नहीं है औक ना ही एचबीएसई की समकक्षता सूची में ही शामिल है. बेशक जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद कंवर सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है, लेकिन अभी राज्य निर्वाचन आयोग का फैसला आना बाकी है.
बता दें, नगर पालिका धारूहेड़ा के प्रधान पद पर कंवर सिंह ने चुनाव जीता और संदीप बोहरा दूसरे नंबर पर रहे. चुनाव परिणाम जारी होने के बाद संदीप बोहरा ने कंवर सिंह के 10वीं के सर्टिफिकेट पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जिस सर्टिफिकेट के आधार पर चुनाव लड़ा वो दी सेंट्रल बोर्ड ऑफ हायर एजुकेशन का है. ये बोर्ड अधिकृत ही नहीं है.
ये भी पढ़ें- 10वीं की मार्कशीट ने बढ़ाई धारूहेड़ा के नए चेयरमैन की मुश्किलें, निर्वाचन आयोग ने मांगी रिपोर्ट
संदीप बोहरा ने कहा कि फर्जी बोर्ड से जारी सर्टिफिकेट मान्य नहीं हो सकते. उन्होंने प्रमाण के तौर पर कंवर सिंह के हलफनामे में दी गई जानकारियां भी दिखाई. निर्वाचन आयुक्त के समक्ष याचिका दायर करने के बाद आयोग के निर्देश पर डीसी यशेंद्र सिंह ने इसकी जांच एसडीएम को सौंपी.
जांच में दोनों पक्षों के साक्ष्य तलब करने के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के 5 बोर्डों और विभागों से भी दी सेंट्रल बोर्ड ऑफ हायर एजुकेशन के बारे में रिपोर्ट मांगी. इनमें हरियाणा स्कूल शिक्षा महानिदेशक, एचबीएसई सचिव, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, सीबीएसई तथा शिक्षा निदेशालय दिल्ली शामिल हैं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ हायर एजुकेशन से भी उसकी वैद्यता के प्रमाण मांगे.