रेवाड़ी: रोहतक भूपेंद्र सिंह हुड्डा का किला माना जाता है. यही वजह है कि रोहतक की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभालने वाले हैं. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानी की 10 मई को पीएम रोहतक में रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की होने वाली चुनावी रैली पर कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने निशाना साधा है.
दीपेंद्र हुड्डा कोसली विधानसभा के गुडयानी गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि रोहतक और सोनीपत में बीजेपी को हार का डर सता रहा है. हार के डर से सीएम मनोहर लाल पीएम नरेंद्र मोदी को बुला रहे हैं. उन्हें पता है कि इन दोनों सीटों पर बीजेपी की हार पक्की है.