रेवाड़ी: धारूहेड़ा के नंदरामपुर बांस रोड पर रामनगर कॉलोनी के पास शनिवार को एक युवती की डेडबॉडी मिली थी. पुलिस ने जांच के आधार पर खुलासा करते बताया कि मृतक 22 वर्षीय युवती मूल रूप से हनुमानगढ़ राजस्थान की रहने वाली थी और दिल्ली के रोहिणी में अपने रिश्तेदार के पास रह रही थी.
डीएसपी मोहम्मद जमाल ने सीाईए कार्यलय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि युवती की हत्या से पूर्व किए गए रेप के सबूतों को मिटाने के लिए युवती की हत्या की गई हो. पुलिस ने बताया कि उसके गुप्तांग के पास गोली मारी गई हैं. लेकिन अभी युवती के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है. डीएसपी ने बताया कि शुरूआत की जांच के आधार पर 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
युवती के शरीर से निकली 3 गोलियां
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम में युवती के शरीर से 4 गोलियों को बरामद किया गया है जिसमें से 3 गोली छाती गोलियां निकली गई हैं. साथ ही 1 गोलियों को गुतांग के पास भी मिली है लेकिन उसको निकाल गया है. बिसरा जांच के लिए मधुबन लैब भेजा गया है. जिसके बाद ही पता चलेगा की हत्या से पहले युवती के साथ रेप हुआ है या नहीं.
ये भी पढ़ें:महिला सुरक्षा के लिए हरियाणा की सभी बसों में लगेंगे सीसीटीवी- मूलचंद शर्मा
जानकारी के अनुसार युवती के पिता ने रेवाड़ी पहुंचकर अपनी बेटी के शव की शिनाख्त की उन्होंने बताया कि युवती का मोबाइल फोन अभी बंद मिला है. फोन को चालू करने की कोशिश की जा रही है. जिसके बाद हत्या के राज का खुलासा हो सकता है. पुलिस के अनुसार युवती के पिता ने बताया है कि मृतक युवती के फोन से ही आरोपी युवक ने उन्हें मैसेज किया था. उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी.
'मानसिक बीमार थी युवती'
जानकारी के अनुसार 4 माह पहले युवती की मां की मौत हो गई थी. जिसके चलते युवती डिप्रेशन में चली गई थी, फिलहाल उसका दिल्ली के रोहिणी में इलाज चल रहा था और पिता के साथ एक रिश्तेदार के पास रहती थीं शनिवार की सुबह वह घर से पार्क जाने के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी अनुमान लगाया जा रहा है. कि उसका वहीं से अपरहण कर लिया गया.
ये भी पढ़ें:रोजगार पर संकट! बहादुरगढ़ में बंद हो सकती है मल्टीनेशनल कंपनियां, जानें कारण