ETV Bharat / state

रेवाड़ी में बुआ का बेटा बनकर भेजा लिंक, क्लिक करते ही खाते से 1 लाख रुपये साफ - रेवाड़ी में साइबर ठगी

Rewari Crime News: हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक शख्स को ठग ने उसकी बुआ का बेटा बनकर ठग लिया. उसने लिंक भेजकर उसके खाते से दो बार में 1 लाख रुपये साफ कर दिए.

Cyber Fraud In Rewari
साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 10:37 AM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे (Cyber Fraud In Rewari) हैं. आए दिन ठग अलग-अलग हथकंडे अपनाकर यहां के लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. रिवार्ड, कैशबैक का लालच देकर फोन कॉल, एसएमएस जैसी तकनीक की मदद से साइबर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला रेवाड़ी से सामने आया है. यहां एक शख्स के साथ ठग ने बुआ का बेटा बनकर 1 लाख रुपए की ठगी कर दी.

पुलिस को दी शिकायत में नितिन कुमार के पास गुरुवार को उसकी बहन माया यादव का फोन आया था. माया ने बताया कि उसके पास बुआ के लड़के कृष्ण का फोन आया है और उसने अपने किसी दोस्त से कुछ पैसे लेने है. लेकिन वह कोई ऑनलाइन एप नहीं चलता. शातिर ने पूछा कि वह पेटीएम चलाता है. नितिन ने बताया कि वह पेटीएम के अलावा भी कई ऐप चलाता है जिसके बाद शातिर ठग ने उसके पास एक लिंकभेजा और पूछा कि उसके पास पैसे आ गए. उसने कहा कि यह लिंक तो पे करने के लिए है. शातिर ने दिलासा दिया कि जिससे पैसे लेने है वह उसका दोस्त है.

माया ने नितिन को उसका नंबर दे दिया उसके बाद नितिन ने उसी नंबर पर कॉल की. नितिन का कहना है कि कॉल पर बात करने वाले ने खुद का नाम कृष्ण बताया और उसकी आवाज भी बुआ के लड़के से बिल्कुल मिलती हुई थी. शातिर ने दिलासा दिया कि जिससे पैसे लेने है, वह उसका दोस्त है. अगर कोई गड़बड़ हुई तो वह खुद देख लेगा. इस बीच नितिन ने लिंक पर क्लिक कर दिया और फिर उसके खाते से दो बार में 49 हजार 999 यानी 99 हजार 998 रुपए साफ हो गए.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में कंपनी कर्मचारी के साथ हुई लूटपाट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

नितिन ने बताया कि इस बीच उसकी ऑनलाइन क्लास शुरू हो गई. शाम को उसने फोन पर खाते से नकदी साफ होने का मैसेज देखा तो उसी नंबर पर कॉल की लेकिन नंबर बंद मिला. नितिन ने तुरंत अपने भाई को फोन कर बुआ के लड़के कृष्ण के फोन नंबर लिए तो उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई. क्योंकि बुआ के लड़के कृष्ण के जो नंबर मिले वह बिल्कुल अलग थे. उसके बाद उसने बैंक और साइबर पुलिस को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे (Cyber Fraud In Rewari) हैं. आए दिन ठग अलग-अलग हथकंडे अपनाकर यहां के लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. रिवार्ड, कैशबैक का लालच देकर फोन कॉल, एसएमएस जैसी तकनीक की मदद से साइबर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला रेवाड़ी से सामने आया है. यहां एक शख्स के साथ ठग ने बुआ का बेटा बनकर 1 लाख रुपए की ठगी कर दी.

पुलिस को दी शिकायत में नितिन कुमार के पास गुरुवार को उसकी बहन माया यादव का फोन आया था. माया ने बताया कि उसके पास बुआ के लड़के कृष्ण का फोन आया है और उसने अपने किसी दोस्त से कुछ पैसे लेने है. लेकिन वह कोई ऑनलाइन एप नहीं चलता. शातिर ने पूछा कि वह पेटीएम चलाता है. नितिन ने बताया कि वह पेटीएम के अलावा भी कई ऐप चलाता है जिसके बाद शातिर ठग ने उसके पास एक लिंकभेजा और पूछा कि उसके पास पैसे आ गए. उसने कहा कि यह लिंक तो पे करने के लिए है. शातिर ने दिलासा दिया कि जिससे पैसे लेने है वह उसका दोस्त है.

माया ने नितिन को उसका नंबर दे दिया उसके बाद नितिन ने उसी नंबर पर कॉल की. नितिन का कहना है कि कॉल पर बात करने वाले ने खुद का नाम कृष्ण बताया और उसकी आवाज भी बुआ के लड़के से बिल्कुल मिलती हुई थी. शातिर ने दिलासा दिया कि जिससे पैसे लेने है, वह उसका दोस्त है. अगर कोई गड़बड़ हुई तो वह खुद देख लेगा. इस बीच नितिन ने लिंक पर क्लिक कर दिया और फिर उसके खाते से दो बार में 49 हजार 999 यानी 99 हजार 998 रुपए साफ हो गए.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में कंपनी कर्मचारी के साथ हुई लूटपाट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

नितिन ने बताया कि इस बीच उसकी ऑनलाइन क्लास शुरू हो गई. शाम को उसने फोन पर खाते से नकदी साफ होने का मैसेज देखा तो उसी नंबर पर कॉल की लेकिन नंबर बंद मिला. नितिन ने तुरंत अपने भाई को फोन कर बुआ के लड़के कृष्ण के फोन नंबर लिए तो उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई. क्योंकि बुआ के लड़के कृष्ण के जो नंबर मिले वह बिल्कुल अलग थे. उसके बाद उसने बैंक और साइबर पुलिस को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.