रेवाड़ी: हरियाणा के 4 जिलों में निकाय चुनाव आने वाली 27 दिसंबर को होंगे और उनके नतीजे 30 दिसंबर को आएंगे. पहली बार राष्ट्रीय पार्टियां कांग्रेस, बीजेपी और बहुजन समाज पार्टी अपने सिंबल पर लड़ने जा रही है. सभी उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर अपनी-अपनी ताल ठोक दी है. 20 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री रेवाड़ी पहुंचेंगे.
निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी के चुनाव प्रभारी पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा आज रेवाड़ी के अभय सिंह चौक स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों की मीटिंग ली.
इस दौरान रामबिलास शर्मा ने कहा कि निकाय चुनाव के बाद रेवाड़ी में विकास गति पकड़ेगा. क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए तीन से चार फ्लाईओवर बनाए जाएंगे जिनकी रूपरेखा तैयार की जा रही है.
उन्होंने कहा कि वाणिज्य एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल रेवाड़ी आएंगे. उसके बाद उन्हीं के हाथों से इन फ्लाई ओवर का शुभ मुहूर्त कराएंगे, ताकि लोगों को समस्याओं से निजात दिलाई जा सके. उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को सीएम मनोहर लाल खट्टर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- SYL नहर के लिए शनिवार को बीजेपी नेता रखेंगे 1 दिन का उपवास
निकाय चुनाव में पंचकूला अंबाला सोनीपत और रेवाड़ी से सभी चेयर पर्सन उम्मीदवारों ने बढ़त बनाई हुई है लिहाजा चारों चेयरपर्सन भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. बता दें कि इससे पहले आज कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा रेवाड़ी में चुनाव प्रचार करने आएंगी.