रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में पटाखों को लेकर जमकर बवाल हो गया. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले और शादी समारोह में मौजूद दूल्हा-दुल्हन को जान बचाने के लिए खुद को कमरे में बंद करना पड़ा.
पटाखे फोड़ने को लेकर दुकानदार पर हमला : पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी शहर के कोनसीवास रोड पर शादी समारोह था. रात में शादी होनी थी. समारोह स्थल से कुछ ही दूरी पर शादी समारोह में पहुंचे बाराती पटाखे फोड़ रहे थे. पास ही में एक कन्फेक्शनरी की दुकान थी. वहां के दुकानदार मुन्नीलाल ने बारातियों को कहा कि पटाखों की चिंगारी उसके दुकान में आ जाएगी. इस बात से शराब में नशे में कुछ बारातियों को गुस्सा आ गया और उन्होंने लाठी, डंडे और पत्थरों से दुकानदार पर हमला कर दिया. मुन्नीलाल के चाचा बीच-बचाव करने के लिए आए तो उनके साथ भी जमकर मारपीट की गई.
दूल्हा-दुल्हन कमरे में कैद : घायल दुकानदार के परिजनों ने मामले की ख़बर आस-पास के लोगों को दी जिसके बाद सभी लाठी-डंडे लेकर शादी समारोह में घुस गए. उनको आता देख भीतर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसे हालात बन गए. वायरल वीडियो में नज़र आ रहा है कि लाठी-डंडों के साथ लोगों को आता देख अपनी जान बचाने के लिए लोग भाग रहे हैं. नौबत ये आन पड़ी कि दूल्हा- दुल्हन ने खुद को हमले से बचाने के लिए कमरे में कैद कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन ने परिवार के साथ खुद को हमलावरों से बचने के लिए खुद को कमरे में बंद कर रखा है.
पुलिसबल तैनात : इसके बाद पूरे मामले की ख़बर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शादी समारोह में पहुंचकर हालात को संभाला. मॉडल टाउन थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि तनाव के बाद समारोह स्थल के बाहर पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. वहीं शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. इस हमले में दुकानदार चाचा-भतीजा घायल हो गए जिन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ें : जानिए भिवानी की एक शादी क्यों है चर्चे में ? दूल्हा दुल्हन ने किस चीज का लिया प्रण ?