रेवाड़ी: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर रैलियां निकाली जा रही हैं. कहीं इस कानून का विरोध हो रह है तो कहीं लोग इस कानून के पक्ष में रैलियां निकाल रहे हैं. हरियाणा के जिला रेवाड़ी में भारी संख्या में लोगों ने सड़क पर उतरकर इस कानून का समर्थन किया है.
कानून के बारे में अच्छे से पढ़ें
इस रैली में पहुंचे महिलाओं ने कहा कि देशभर में इस कानून को लेकर भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. आगजनी देशभर में फैलाकर देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, वो गलत है. लोकतंत्र में विरोध करना सभी का अधिकार है लेकिन इसका तरीका होता है. इस तरह से उग्र प्रदर्शन लोकतंत्र में नहीं होना चाहिए.
अफवाहों पर ध्यान न दें
रेवाड़ी के नेहरू पार्क से इस यात्रा की शुरुआत की गई और पूरे शहर भर में घूम कर लोगों को ये संदेश दिया गया कि अफवाहों पर ध्यान ना दें. इस कानून के बारे में पढ़ें और सोचें. ये बिल उन भारतीय के किसी भी नागरिक की मान्यता की खिलाफ नहीं है. इससे किसी का कोई अधिकार नहीं छिन रहा.
ये भी पढ़ें:- चंडीगढ़ कार्निवल 2019 में लगाई गई विंटेज कार की प्रदर्शनी, दूर-दूर से देखने आ रहे लोग
इस कानून से उन लोगों को फायदा पहुंचेगा, जिन्होंने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में यातनाएं झेली हैं. इस कानून से उनको भारत की नागरिकता मिल जाएगी ताकि वो भी अपना जीवन आसानी से जी सकें. सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकें.
ये भी पढ़ें:- रेवाड़ी में है 'मौत की पाठशाला', खंडहर नुमा स्कूल में पढ़ते हैं बच्चे