रेवाड़ी: रेवाड़ी में पूर्व सैनिक का दो शातिर युवकों ने एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से ₹85000 निकाल (ATM fraud in Rewari) लिए. मोबाइल पर बैंक खाते से रुपये निकालने के बाद मैसेज आया, तब पूर्व सैनिक को इसकी जानकारी लगी. ऐसे में मैसेज आने के बाद पूर् सैनिक ने फौरन थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. कोसली थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार जिला झज्जर के गांव भूरावास के रहने वाले ओमप्रकाश ने सेना से सेवानिवृत्त (Cheating from ex-serviceman) हैं. शनिवार को वह कोसली स्थित सीएसडी कैंटीन से सामान लेने के लिए आए थे. पैसे कम होने के कारण वह कैंटीन के सामने स्थित एटीएम बूथ पर रुपये निकालने के लिए चले गए. उन्होंने एटीएम से रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन नहीं निकले.
रेवाड़ी में एटीएम बदलकर पूर्व सैनिक से ठगी: बूथ में उनके पीछे खड़े दो युवकों ने मदद का झांसा देकर उनसे एटीएम कार्ड ले लिया, लेकिन युवकों द्वारा प्रयास करने के बाद भी रुपये नहीं निकले तो उन्होंने एटीएम कार्ड वापस लौटा दिया. एटीएम कार्ड लेने के बाद वह वापस आ गए. कुछ समय बाद उनके मोबाइल पर बैंक खाते से पांच हजार रुपये कटने का मैसेज आया. कुछ देर बाद बीस हजार रुपये और कट गए. इसके बाद खाते से 60 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया. इस तरह से कुछ ही देर में उनके खाते से 85 हजार रुपये कट गए. वह एटीएम कार्ड लेकर दोबारा से बूथ पर पहुंचे. वहां पता लगा कि उनके पास मौजूद एटीएम कार्ड किसी और व्यक्ति का है. ओमप्रकाश के अनुसार मदद करने का झांसा देकर दोनों युवकों ने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और बैंक खाते से रुपये निकाल लिए.
भूलकर भी न करें ये काम: वहीं, कोसली थाना पुलिस ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि OTP और CVV नंबर किसी से भी शेयर न करें. अनजान व्यक्ति से मदद ना लें, एटीएम कार्ड खो जाने पर कस्टमर केयर से तुरंत संपर्क करें. कस्टमर केयर से संपर्क कर एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा दें. पैसा निकालते समय कोई दिक्कत आ रही हो तो अनजान व्यक्ति से मदद ना लें, सीधे बैंक से संपर्क कर सकते हैं.