रेवाड़ी: जिले में चैन स्नैचिंग और लूट की वारदात लगातार बढ़ती चली जा रही है. ताजा मामला रेवाड़ी के जड़थल गांव से सामने आया है. जहां बदमाशों ने मेले में एक महिला के गले से (chain snatching in rewari) सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए. पीड़ित महिला इनेलो के जिला अध्यक्ष राजपाल यादव की पत्नी है. वारदात के वक्त राजपाल यादव खुद अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे. कसौला थाना पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से रेवाड़ी के गांव आशियाकी निवासी राजपाल शहर के बाइपास स्थित सन सिटी में रहते हैं. वह पिछले कई सालों से इनेलो के रेवाड़ी जिला अध्यक्ष के पद पर है. सोमवार को वह अपनी पत्नी कृष्णा यादव के साथ दिल्ली-जयपुर हाइवे पर पड़ने वाले गांव जड़थल में नवरात्र के अवसर पर माता के मेले में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे. मेले में भीड़ काफी ज्यादा थी. तभी किसी अज्ञात बदमाश ने कृष्णा यादव के गले से सोने की चैन तोड़ ली. सोने की चैन 2.5 तोले की थी.
ये भी पढ़ें-कैथल के बाजार में दिनदहाड़े महिला से चेन स्नैचिंग, CCTV में कैद वारदात
चेन टूटने के बाद जिला अध्यक्ष खुद अपनी पत्नी के साथ बदमाश को ढूंढते रहे, लेकिन चोरों का पता नहीं चल पाया. उसके बाद उन्होंने चोरी की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद कसौला थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मेले का सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहा है. आरोपियों को जल्दी ही पकड़ लिया जायेगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP