ETV Bharat / state

रेवाड़ी में महिला समेत 2 लोगों के गले से चेन स्नैचिंग, पुलिस की गिरफ्त से बाहर आरोपी - rewari hindi news

रेवाड़ी में चेन स्नैचिंग (Chain Snatching in Rewari) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देर शाम या फिर सुबह के समय तो बदमाशों का आतंक हो गया है. सोमवार को एक बार फिर महिला समेत दो लोगों के गले से सोने की चेन छीनकर बदमाश फरार हो गये. पुलिस को अभी उनका सुराग नहीं मिला है.

Chain Snatching in Rewari
Chain Snatching in Rewari
author img

By

Published : May 30, 2023, 11:16 AM IST

रेवाड़ी: चेन स्नैचिंग गिरोह जिले में एक बार फिर सक्रिय हो गया है. एक ही दिन में बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों के गले से सोने की चेन छीन ली. अलग-अलग वारदात में बदमाशों ने एक महिला और एक व्यक्ति के गले से सोने की चेन छपटकर फरार हो गए. पुलिस ने दोनों मामले में गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है.

पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार शहर के हुड्डा बाईपास स्थित अंसल टाउन के गेट के पास दूध लेकर लौट रही महिला के गले से पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन तोड़ ली. महिला ने शोर मचाया लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. अंसल टाउन निवासी सुनीता कुमारी ने बताया कि वो दूध लेने के लिए गई थी. वापस लौटते समय दो बदमाश आए और झपट्टा मारकर चेन छीनकर फरार हो गए. बदमाशों की बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने नाकाबंदी कराई लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. मॉडल टाउन थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखकर बदमाशों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें- ऑटो में महिलाओं के चोर गिरोह का आतंक, सर्कुलर रोड पर महिला के गले से साफ की एक लाख की सोने की चेन

दूसरा मामला रेवाड़ी के सदर थाना क्षेत्र के गांव किशनगढ़ बालावास से सामने आया है. जहां मॉर्निंग वॉक पर जा रहे युवक से पता पूछने के बहाने बाइक सवार बदमाशों ने गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए. पुलिस को दी शिकायत में गांव किशनगढ़ के रहने वाले संजय कुमार ने बताया कि वह रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर गया था.

पीड़ित ने बताया कि जब वो नहर के पास पहुंचा तो बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उससे पता पूछने का बहाना बनाया. वो कुछ समझ पाता उससे पहले ही बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली और फरार हो गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सदर थाना प्रभारी सर्वेष्टा ने बताया है कि दोनों ही मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. गांव में लगे आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है. जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में टीचर के गले से बाइक सवार बदमाशों ने छीनी चेन

रेवाड़ी: चेन स्नैचिंग गिरोह जिले में एक बार फिर सक्रिय हो गया है. एक ही दिन में बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों के गले से सोने की चेन छीन ली. अलग-अलग वारदात में बदमाशों ने एक महिला और एक व्यक्ति के गले से सोने की चेन छपटकर फरार हो गए. पुलिस ने दोनों मामले में गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है.

पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार शहर के हुड्डा बाईपास स्थित अंसल टाउन के गेट के पास दूध लेकर लौट रही महिला के गले से पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन तोड़ ली. महिला ने शोर मचाया लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. अंसल टाउन निवासी सुनीता कुमारी ने बताया कि वो दूध लेने के लिए गई थी. वापस लौटते समय दो बदमाश आए और झपट्टा मारकर चेन छीनकर फरार हो गए. बदमाशों की बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने नाकाबंदी कराई लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. मॉडल टाउन थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखकर बदमाशों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें- ऑटो में महिलाओं के चोर गिरोह का आतंक, सर्कुलर रोड पर महिला के गले से साफ की एक लाख की सोने की चेन

दूसरा मामला रेवाड़ी के सदर थाना क्षेत्र के गांव किशनगढ़ बालावास से सामने आया है. जहां मॉर्निंग वॉक पर जा रहे युवक से पता पूछने के बहाने बाइक सवार बदमाशों ने गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए. पुलिस को दी शिकायत में गांव किशनगढ़ के रहने वाले संजय कुमार ने बताया कि वह रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर गया था.

पीड़ित ने बताया कि जब वो नहर के पास पहुंचा तो बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उससे पता पूछने का बहाना बनाया. वो कुछ समझ पाता उससे पहले ही बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली और फरार हो गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सदर थाना प्रभारी सर्वेष्टा ने बताया है कि दोनों ही मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. गांव में लगे आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है. जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में टीचर के गले से बाइक सवार बदमाशों ने छीनी चेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.