ETV Bharat / state

यहां मुर्दों से भी पूछी जाती है उनकी जाति ! वीडियो वायरल होने पर सच्चाई आई सामने - शमशान घाट जाति बोर्ड रेवाड़ी

रेवाड़ी के गांव बुड़ौली का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें गांव में बने शमशान घाट के टीनशेड पर जाति लिखे बोर्ड लगे हुए थे. ईटीवी भारत की टीम ने गांव जाकर वीडियो की सच्चाई के बारे में पड़ताल की.

rewari caste boards
rewari caste boards
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 12:48 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 1:29 PM IST

रेवाड़ी: गांव बुड़ौली के शमशान घाट के टीनशेड पर जाति लिखे बोर्ड वाला वीडियो वायरल होने के बाद जब गांव में जाकर पता किया गया तो सच्चाई सामने आई.

जो वीडियो वायरल हुआ है वह गांव बुड़ौली का ही है. जहां हाल ही में शमशान घाट में टीन शेड डलवाई गई थी. उसमें सरपंच के फरमान के बाद यह टैग लगा दिया था कि किस जाति के मुर्दे का संस्कार किस खाने में किया जाएगा.

यहां मुर्दों से भी पूछी जाती है उनकी जाति ! वीडियो वायरल होने पर सच्चाई आए सामने.

एक शख़्स इस गांव में अपने परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था. उसका ध्यान इस और चला गया उसने तुरंत इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया. जैसे ही यह वीडियो हमारे पास पहुंचा तो हमने गांव के सरपंच के पास फोन किया.

ये भी पढ़ें:- जींद: स्वास्थ्य विभाग ने मारी झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर रेड, मामला किया दर्ज

जब तक हम गांव पहुंचते सरपंच को अपनी गलती का एहसास हो चुका था और उसने आनन-फानन में शमशान घाट में लगाए गए सभी बोर्ड हटा दिए थे लेकिन खाने आज भी मौजूद हैं. जो इस बात के गवाह हैं कि मुर्दों की भी जात होती है. जो जिस जात का मुर्दा होगा वह उसी खाने में जलाया जाएगा. वहीं ग्रामीणों ने भी बताया कि जाति के बोर्ड लगाए थे जो अब हटा दिए गए हैं.

सरपंच जय कुमार से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी ने रात को टीनशेड पर जाति लिखे बोर्ड लगा दिए थे और फिर उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. जैसे है हमें वीडियो का पता चला हमनें तुरंत सारे बोर्ड हटवा दिए.

ये भी पढ़ें: नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : 100 युवाओं संग मिसाल कायम कर रहीं हरियाणा की ऋतु

रेवाड़ी: गांव बुड़ौली के शमशान घाट के टीनशेड पर जाति लिखे बोर्ड वाला वीडियो वायरल होने के बाद जब गांव में जाकर पता किया गया तो सच्चाई सामने आई.

जो वीडियो वायरल हुआ है वह गांव बुड़ौली का ही है. जहां हाल ही में शमशान घाट में टीन शेड डलवाई गई थी. उसमें सरपंच के फरमान के बाद यह टैग लगा दिया था कि किस जाति के मुर्दे का संस्कार किस खाने में किया जाएगा.

यहां मुर्दों से भी पूछी जाती है उनकी जाति ! वीडियो वायरल होने पर सच्चाई आए सामने.

एक शख़्स इस गांव में अपने परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था. उसका ध्यान इस और चला गया उसने तुरंत इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया. जैसे ही यह वीडियो हमारे पास पहुंचा तो हमने गांव के सरपंच के पास फोन किया.

ये भी पढ़ें:- जींद: स्वास्थ्य विभाग ने मारी झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर रेड, मामला किया दर्ज

जब तक हम गांव पहुंचते सरपंच को अपनी गलती का एहसास हो चुका था और उसने आनन-फानन में शमशान घाट में लगाए गए सभी बोर्ड हटा दिए थे लेकिन खाने आज भी मौजूद हैं. जो इस बात के गवाह हैं कि मुर्दों की भी जात होती है. जो जिस जात का मुर्दा होगा वह उसी खाने में जलाया जाएगा. वहीं ग्रामीणों ने भी बताया कि जाति के बोर्ड लगाए थे जो अब हटा दिए गए हैं.

सरपंच जय कुमार से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी ने रात को टीनशेड पर जाति लिखे बोर्ड लगा दिए थे और फिर उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. जैसे है हमें वीडियो का पता चला हमनें तुरंत सारे बोर्ड हटवा दिए.

ये भी पढ़ें: नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : 100 युवाओं संग मिसाल कायम कर रहीं हरियाणा की ऋतु

Intro:यहां मुर्दों से भी पूछी जाती है उसकी जाती...जाती के नाम से लगे बोर्ड वाली टीनशेड के नीचे होता है अंतिम संस्कार...viral video ने उज़ागर की जात-पात का ज़हर घोल रहें गांव की हक़ीक़त...रेवाड़ी जिले के गांव बुड़ौली का video हो रहा है viral....यह है बुड़ौली गांव की पंचायत का तुग़लकी फ़रमान...रेवाड़ी, 13 जनवरी।Body:कहते हैं कि मौत के आने के बाद सब कुछ समाप्त हो जाता है। लेकिन क्या मुर्दो की भी कोई जात होती है। जी हां होती है, यह हम नहीं कह रहे बल्कि बुड़ौली गांव की श्मशान घाट में दाह संस्कार करने के लिए बने खाने और ऊपर लगे टैग देखकर  बिल्कुल कहा जा सकता है कि मुर्दों की भी जात होती है।दरअसल जो वीडियो वायरल हुआ है वह गांव बुड़ौली का है। यहाँ हाल ही में श्मशान घाट में टीन शेड डलाई गई थी उसमें सरपंच के फरमान के बाद यह टैग लगा दिया कि किस जाति के मुर्दे का संस्कार किस खाने में किया जाएगा। एक शख़्स इस गांव में अपने परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने आया थाउसका ध्यान इस और चला गया उसने तुरंत इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। जैसे ही यह वीडियो हमारे पास पहुंचा तो हमने गांव के सरपंच के पास फोन किया जब तक हम पहुंचते सरपंच को अपनी गलती का एहसास हो चुका था और उसने आनन-फानन में श्मशान घाट में लगाएं गए सभी  टैगों तो हटा दिया गया। लेकिन खाने आज भी मौजूद है जो इस बात के गवाह हैं कि मुर्दों की भी जात होती है। जो जिस जात का मुर्दा होगा वह उसी खाने में जलाया जाएगा। बाइट--1 से 2 ग्रामीण।बाइट--जय कुमार, सरपंच, गांव बुडौली।Conclusion:अब देखना होगा की जातपात का जहर घोलने वाले मनुवादी विचारधारा के लोगों को कब समझ आएगा की इंसान में अंतर् ना किया जाए 
Last Updated : Jan 13, 2020, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.