ETV Bharat / state

दुष्यंत कुर्सी से चिपके हैं, हरसिमरत की तरह दें इस्तीफा: अजय यादव

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 5:17 PM IST

कृषि विधेयकों को लेकर रेवाड़ी में किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यहां धरना स्थल पर पहुंचे कांग्रेसी नेता कैप्टन अजय यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एमएल रंगा ने उप मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की.

captain ajay singh yadav comments on deputy cm dushyant chautala
कैप्टन अजय यादव

रेवाड़ी: सरकार की ओर से लाए गए तीनों विधेयकों का विरोध किसानों के अलावा विपक्षी पार्टियां भी कर रही हैं. रेवाड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के नेतृत्व में कृषि विधेयकों का विरोध किया.

इस दौरान वहां मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार के खिलाफ नरेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ता कैप्टन अजय यादव के निवास स्थान से जिला सचिवालय पहुंचे और वहां जाकर राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

किसानों को समर्थन देते हुए कैप्टन अजय यादव ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल किसान विरोधी विधेयकों के खिलाफ अपना इस्तीफा दे चुकी हैं, लेकिन हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कुर्सी से चिपके हुए हैं. उन्हें भी किसानों के भले के लिए अपना त्याग पत्र दे देना चाहिए.

सुनिए कांग्रेसी नेता कैप्टन अजय यादव का बयान

इस दौरान कैप्टन ने कहा कि ये लड़ाई अकेले किसान की नहीं बल्कि हम सब की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि किसानों को उनका हक मिलने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा. राज्यसभा के अंदर किसान विरोधी कानून बगैर वोटिंग के, बिना डिवीजन के उपसभापति ने बिना पार्लियामेंट्री प्रोसीजर से काले कानून को पास करवा दिया. जिसकी हम कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं.

ये भी पढ़ें:-चंडीगढ़: 6 महीने बाद स्कूल तो खुले लेकिन स्टूडेंट्स नहीं पहुंचे

उन्होंने कहा कि कल का दिन लोकतंत्र के इतिहास में काले दिन के रूप में मनाया जाएगा. भाजपा सरकार किसानों को गुलाम बनाना चाहती है. इस काले कानून में कहीं भी किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य का जिक्र नहीं है.

रेवाड़ी: सरकार की ओर से लाए गए तीनों विधेयकों का विरोध किसानों के अलावा विपक्षी पार्टियां भी कर रही हैं. रेवाड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के नेतृत्व में कृषि विधेयकों का विरोध किया.

इस दौरान वहां मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार के खिलाफ नरेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ता कैप्टन अजय यादव के निवास स्थान से जिला सचिवालय पहुंचे और वहां जाकर राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

किसानों को समर्थन देते हुए कैप्टन अजय यादव ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल किसान विरोधी विधेयकों के खिलाफ अपना इस्तीफा दे चुकी हैं, लेकिन हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कुर्सी से चिपके हुए हैं. उन्हें भी किसानों के भले के लिए अपना त्याग पत्र दे देना चाहिए.

सुनिए कांग्रेसी नेता कैप्टन अजय यादव का बयान

इस दौरान कैप्टन ने कहा कि ये लड़ाई अकेले किसान की नहीं बल्कि हम सब की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि किसानों को उनका हक मिलने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा. राज्यसभा के अंदर किसान विरोधी कानून बगैर वोटिंग के, बिना डिवीजन के उपसभापति ने बिना पार्लियामेंट्री प्रोसीजर से काले कानून को पास करवा दिया. जिसकी हम कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं.

ये भी पढ़ें:-चंडीगढ़: 6 महीने बाद स्कूल तो खुले लेकिन स्टूडेंट्स नहीं पहुंचे

उन्होंने कहा कि कल का दिन लोकतंत्र के इतिहास में काले दिन के रूप में मनाया जाएगा. भाजपा सरकार किसानों को गुलाम बनाना चाहती है. इस काले कानून में कहीं भी किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य का जिक्र नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.