रेवाड़ी: आज स्वतंत्रता दिवस रेवाड़ी में भी धूमधाम से मनाया गया. शहर के दिल्ली रोड स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.
मौके पर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने 73वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के मतवालों ने अखंड भारत का जो सपना देखा था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दृढ़ संकल्प के साथ न केवल जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाकर पूरा किया है, बल्कि देश के नाम स्पष्ट संदेश भी दिया है कि यह नया भारत है जो न रुकेगा, और ना झुकेगा.
72 साल से चली आ रही समस्या का खात्मा
उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए देश की बहुत बड़ी समस्या थी, लेकिन जन भावनाओं का सम्मान करते हुए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह ने 72 साल से चली आ रही इस समस्या का खात्मा कर देशवासियों का दिल जीत लिया है, जिससे आजादी के बाद आज एक बार फिर बड़ी खुशी मनाने का मौका देशवासियों को मिला है.
स्वतंत्रता सेनानियों को किया गया सम्मानित
इस मौके पर उन्होंने देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों और युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया और कहा कि शहीद राव तुलाराम और वीरों की इस धरती पर आज ध्वजारोहण कर उन्हें बेहद गर्व और खुशी हो रही है.
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए
समारोह के दौरान विभिन्न स्कूलों के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अनेक रंगारंग में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.वहीं इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि बरसात के कारण स्टेडियम में जलभराव के बीच आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देने पहुंचे बच्चों और पुलिस के जवानों में देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला.