रेवाड़ी: कोरोना संक्रमण के खतरे के बाद देश में लगे लॉकडाउन के चलते रेल, सड़क व हवाई मार्ग तक बंद हो गए थे, लेकिन अब फिर से जीवन पटरी पर दौड़ने लगा है. गुरुवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व के शुभ अवसर पर पिछले एक वर्ष से बंद पड़ी जम्मू-कटरा बस सेवा को बहाल करते हुए शुरू किया गया है.
बता दें कि, फिलहाल जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तरफ से अंतरराज्यीय बसों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है. जिससे इसका संचालन लखनपुर बॉर्डर तक ही किया जाएगा. बस प्रतिदिन रेवाड़ी बस स्टैंड से दोपहर 3:40 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर के समय लखनपुर पहुंचेगी.
जम्मू-कटरा के लिए लॉकडाउन से पहले हमारे यहां से नियमित बस सेवा थी. फिलहाल सभी इंटरस्टेट रूटों पर बसों का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है, लेकिन अभी जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तरफ से अपने यहां इंटर स्टेट बसों को संचालन की अनुमति नहीं दी है.
ये भी पढ़ें- कॉलोनियों के विकास में RWA का होता है अहम योगदान, जानें कैसे करती है काम?
उन्होंने बताया कि अब गर्मियां भी प्रारंभ हो चुकी हैं और शहर से जम्मू-कटरा जाने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ने लगी है. इसलिए यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आज 11 मार्च से बस का संचालन लखनपुर बॉर्डर तक किया गया है. अनुमति मिलने के बाद बस का विस्तार कटरा तक कर दिया जाएगा.
लखनपुर बॉर्डर से प्रतिदिन शाम को 6:30 बजे रेवाड़ी के लिए रवाना होगी. रेवाड़ी से सीधी जम्मू कश्मीर कटरा जाने वाली बस की शुरुआत होने के बाद यात्रियों को काफी सुविधाएं हुई हैं जिसको लेकर अब यात्रियों में खुशी देखने को मिल रही है. यात्रियों का कहना है कि काफी समय से इस बस को बंद किया गया था, लेकिन अब फिर से इस बस का संचालन करने से जम्मू-कटरा जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- बजट मास्टर से आसान भाषा में समझिए बजट के लिए राज्य सरकार के पास पैसा कहां से आता है?