रेवाड़ी: फुलेरा के विधायक विद्याधर ने किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. विधायक विद्याधर ने कहा कि फुलेरा किसानों के सम्मान और हकों के लिए आज से नहीं बल्कि बहुत पहले से लड़ाई लड़ता रहा है और आज भी किसानों के हक और सम्मान के लिए उनका संघर्ष जारी है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी: हाईवे पर बैठे किसानों से परेशान हुए ग्रामीण, उपायुक्त से सड़क खुलवाने की करेंगे मांग
विद्याधर ने कहा कि बीजेपी षड्यंत्र और झूठ बोलकर सत्ता में आई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पुरानी आदत है कभी भी, कहीं भी किसान मजदूर व्यापारी को बदनाम करने से पीछे नहीं हटती और आज भी किसानों को बदनाम करने की साजिश बीजेपी लगातार रच रही है.
उन्होंने कहा कि किसानों की नई पीढ़ी अब एडवांस है और पढ़ी लिखी है जो भारतीय जनता पार्टी की चाल को बखूबी समझ रही है. उन्होंने कहा कि किसानों के खिलाफ बीजेपी का षड्यंत्र ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाला है.
ये भी पढ़ें: 26 जनवरी को दिल्ली में लापता हुए लोगों के बारे में जानकारी दें पुलिस: चढूनी
विधायक विद्याधर ने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में हुई ट्रैक्टर परेड के दौरान जिन लोगों ने झंडा फहराया और जिन्होंने पत्थर बरसाए वो लोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ फोटो खिंचवाते हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई करें, ना कि किसानों को एक साजिश के तहत फसाएं. उन्होंने कहा कि आज देश का हर वर्ग बीजेपी की साजिश वाली राजनीति को समझ गया है इसीलिए बीजेपी किसान आंदोलन को तोड़ने में नाकाम रही है.