रेवाड़ी: अलवर से बीजेपी सांसद बाबा बालक नाथ रविवार को रेवाड़ी के निजी अस्पताल के स्थापना दिवस में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश के सैनिक सीमाओं पर अपनी जान की परवाह किए बगैर सेवा करते हैं. ठीक उसी प्रकार डॉक्टर भी अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं.
राजस्थान में जारी सियासी घमासान पर सांसद ने कहा कि हम तो पहले से ही बोल रहे हैं कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने धोखा किया है. ये उसी की हाय है कि कांग्रेसी नेता सत्ता के लालच में एक दूसरे की टांग खिंचाई करने में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- पूर्व कैबिनेट मंत्री ओपी धनखड़ बने हरियाणा BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष, जानिए उनका सियासी सफर
उन्होंने कहा कि जनता के अधिकारों से इन्हें कोई सरोकार नहीं है. कांग्रेस की आंतरिक कलह का ही ये परिणाम है कि आज कांग्रेसी नेता सत्ता के लिए आमने-सामने खड़े हो गए हैं. वहीं हरियाणा में भी पद की लालसा में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी विधायक और भाजपा सरकार राजस्थान की जनता के साथ है और समय आने पर उचित निर्णय लिया जाएगा. अभी कांग्रेस और भाजपा किसी के पास भी पूर्ण बहुमत नहीं है.